scriptEducational Tour : अब राजस्थान में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को मिलेगा हवाई यात्रा का तोहफा  | Promising students of Rajasthan will travel by air, know how to get the opportunity? | Patrika News
जयपुर

Educational Tour : अब राजस्थान में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को मिलेगा हवाई यात्रा का तोहफा 

Air Travel For Students: राजस्थान के होनहार छात्र करेंगे हवाई सफर, जानिए कैसे मिलेगा मौका, 12वीं में टॉप किया तो मिल सकती है मुंबई की हवाई यात्रा, यह है पूरा सच।

जयपुरMay 06, 2025 / 02:40 pm

rajesh dixit

Student Motivation: जयपुर। अब राजस्थान के दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों से निकलने वाले होनहार विद्यार्थियों का आत्मविश्वास सिर्फ परीक्षा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वे पहली बार हवाई जहाज में बैठकर मुंबई जैसे महानगर की शैक्षणिक सैर भी कर सकेंगे। जय आबूराज सेवा संस्थान फाउण्डेशन, मुंबई ने शिक्षा विभाग राजस्थान के साथ मिलकर एक अनूठी पहल की है, जिसके तहत पाली, जालौर, सिरोही, राजपुरिया और रामगंजमंडी जिलों के कक्षा 12वीं (कला, वाणिज्य व विज्ञान) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक हवाई यात्रा पर मुंबई ले जाया जाएगा।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

Patwari Exam: पटवारी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, इंतजार खत्म, घोषित हुई पटवारी परीक्षा की नई तारीख

यह न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को नई उड़ान देगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा देगा। देशभर में यह पहली बार है कि किसी गैर-सरकारी संगठन ने इस स्तर पर सरकारी शिक्षा तंत्र के साथ मिलकर हवाई भ्रमण जैसी योजना को साकार किया है।
Jai Aburaj Foundation
राज्य परियोजना निदेशक अनुपमा जोरवाल और संस्थान के निदेशक मोहनलाल माली ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की सहायक निदेशक डॉ. स्नेहलता शर्मा और स्थानीय शिक्षक भी मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / Educational Tour : अब राजस्थान में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को मिलेगा हवाई यात्रा का तोहफा 

ट्रेंडिंग वीडियो