scriptIndian Railway : जनरल कोच के यात्रियों के लिए राहत की खबर, रेलवे में पुरानी व्यवस्था लागू | Railways General Coach Passengers Relief News Old System implemented Know | Patrika News
जयपुर

Indian Railway : जनरल कोच के यात्रियों के लिए राहत की खबर, रेलवे में पुरानी व्यवस्था लागू

Indian Railway : जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें कोच में चढ़ने के लिए स्टेशन पर दौड़भाग नहीं करनी पड़ेगी। रेलवे बोर्ड ने जारी किया नया निर्देश।

जयपुरApr 25, 2025 / 08:25 am

Sanjay Kumar Srivastava

Railways General Coach Passengers Relief News Old System implemented Know
Indian Railway : जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें कोच में चढ़ने के लिए स्टेशन पर दौड़भाग नहीं करनी पड़ेगी। रेलवे बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि ट्रेनों में दोनों छोर पर फिर से हाईटेक जनरल कोच लगाए जाएं।

एलएचबी कोच आने के बाद हुआ बदलाव

दरअसल, रेलवे ने ट्रेनों में दोनों ओर कोच लगाने की व्यवस्था लंबे समय से शुरू कर रखी थी, लेकिन एलएचबी कोच आने के बाद इसमें बदलाव किया गया। कुछ ट्रेनों में सिर्फ एक ओर ही जनरल कोच रह गया, जबकि कुछ ट्रेनों से इसे पूरी तरह हटा दिया गया। इससे यात्रियों को यह समझने में दिक्कत होती थी कि जनरल कोच ट्रेन के आगे की ओर है या पीछे की ओर।

अब दोनों छोर पर जनरल कोच लगाने का फैसला

इसी असमंजस में वे प्लेटफॉर्म पर इधर-उधर दौड़ते रहते थे। कई बार जल्दबाजी के चक्कर में स्लीपर या एसी कोच में भी चढ़ जाते हैं, जहां टीटीई उनसे जुर्माना भी वसूल लेता है। सोशल साइट्स पर इस संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद रेलवे बोर्ड ने फिर से ट्रेनों के दोनों छोर पर जनरल कोच लगाने का फैसला किया गया है।
यह भी पढ़ें

श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, खाटूश्यामजी में बनेगा रेलवे स्टेशन, 17.49 किमी बिछेगा रेलवे ट्रैक

150 नए कोच की भेजी डिमांड

उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि, आवश्यकतानुसार ट्रेनों में एक या दो जनरल कोच जोड़े जाएंगे। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही रेलवे बोर्ड को 150 नए जनरल कोच की मांग भी भेजी गई है। जैसे ही ये कोच उपलब्ध होंगे, ट्रेनों में कोचों की कमी भी दूर हो जाएगी। संभवत: ज्यादातर लंबी दूरी की ट्रेनों में आगामी दिनों में दोनों ओर दो-दो कोच जुड़ जाएंगे।
यह भी पढ़ें

डूंगरपुर से बांसवाड़ा रेल लाइन का काम अचानक रुका, ग्रामीणों ने दी चेतावनी, जानें क्यों?

मिलेगी राहत

त्योहारो-छुट्टियों में जब रिजर्वेशन मिलना मुश्किल होता है, तब लोग जनरल कोच का सहारा लेते हैं। दैनिक यात्री, छात्र और मजदूर वर्ग के लोग भी इन्हीं कोच में सफर करते हैं। यदि जनरल कोच की संख्या बढ़ती है तो इन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

Hindi News / Jaipur / Indian Railway : जनरल कोच के यात्रियों के लिए राहत की खबर, रेलवे में पुरानी व्यवस्था लागू

ट्रेंडिंग वीडियो