scriptरेलवे की नई सुविधा, इन ट्रेनों के स्टॉपेज टाइम में बढ़ोतरी, 13 जुलाई से चलेगी अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट | Railways New Facility Trains Stoppage Time increase Ajmer Bandra Terminus Superfast will run from 13 July | Patrika News
जयपुर

रेलवे की नई सुविधा, इन ट्रेनों के स्टॉपेज टाइम में बढ़ोतरी, 13 जुलाई से चलेगी अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट

Railways New Facility : रेलवे की नई सुविधा। रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव की अवधि में अस्थायी रूप से विस्तार किया है। वहीं अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट 13 जुलाई से चलेगी। जानें इस ट्रेन का कहां कहां ठहराव रहेगा।

जयपुरJul 11, 2025 / 08:20 am

Sanjay Kumar Srivastava

Railways New Facility Trains Stoppage Time increase Ajmer Bandra Terminus Superfast will run from 13 July

फाइल फोटो पत्रिका

Railways New Facility : रेलवे की नई सुविधा। रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव की अवधि में अस्थायी रूप से विस्तार किया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार भगत की कोठी-विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस का अशोक नगर स्टेशन पर ठहराव बढ़ाया है। तिरुच्चिरापल्ली-भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस तथा दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस का मुंगावली स्टेशन पर ठहराव बढ़ाया गया है। हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस का खिरकिया स्टेशन पर ठहराव पहले से अधिक समय तक रहेगा।

13 जुलाई से अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट का संचालन

रेलवे अतिरिक्त यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधार्थ अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन 13 जुलाई से शुरू करेगा। गाड़ी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से 28 सितबर तक (12 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को अजमेर से 06.35 बजे रवाना होगी। यह जयपुर स्टेशन पर 9 बजे आगमन और 9.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सोमवार को 4.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

14 जुलाई से 29 सितबर तक 12 ट्रिप लगाएगी बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09622, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर 14 जुलाई से 29 सितबर तक (12 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 9.35 बजे रवाना होगी। यह मंगलवार को 5.40 बजे जयपुर स्टेशन आगमन और 5.50 बजे प्रस्थान कर 8.50 बजे अजमेर पहुंचेगी।

ट्रेन का कहां कहां होगा ठहराव, जानें

बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर ट्रेन किशनगढ़, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, विक्रमगढ़ आलोट, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 1 सेकंड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 8 द्वितीय शयनयान,4 द्वितीय साधारण श्रेणी, 1 पावर कार एवं 1 गार्ड डिब्बे सहित 20 कोच होंगे।

Hindi News / Jaipur / रेलवे की नई सुविधा, इन ट्रेनों के स्टॉपेज टाइम में बढ़ोतरी, 13 जुलाई से चलेगी अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट

ट्रेंडिंग वीडियो