scriptHeavy Rain Alert : राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, फिर आया अतिभारी बारिश का अलर्ट, रहें सावधान | Rain Today Update Rajasthan Heavy Rain Alert | Patrika News
जयपुर

Heavy Rain Alert : राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, फिर आया अतिभारी बारिश का अलर्ट, रहें सावधान

Heavy Rain Alert : मौसम विभाग ने आगामी दिनों में कोटा, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश होने व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की भी संभावना जताई है।

जयपुरJul 14, 2025 / 08:56 pm

Kamlesh Sharma

Heavy Rain Alert

राजस्थान में भारी बारिश: फोटो एस के मुन्ना

जयपुर। राजस्थान में मानसून अब पूरे परवान पर है। हाड़ौती सहित दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी दिनों में कोटा, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश होने व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की भी संभावना जताई है। वहीं कई इलाकों में तेज बारिश के बाद मानसून जनित हादसों में भी खासी बढ़ोतरी हुई है। कोटा संभाग में चंबल नदी के उफान में छह लोग बह गए। परीक्षा देने गई युवती की नाले में स्कूटी सहित बहने के बाद मौत हो गई है।

संबंधित खबरें

भारी बारिश के कारण रास्ते बंद होने से मध्यप्रदेश का संपर्क भी कट गया है। क्षेत्र के कई इलाकों में स्कूल-अस्पताल में पानी भर गया है। सोमवार को कोटा बैराज के गेट खोलकर दो लाख दो हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। इधर, भीलवाड़ा जिले के दूसरे सबसे बड़े बांध जेतपुरा के सोमवार की दोपहर दो गेट खोले गए। चित्तौड़गढ़ के निलिया महादेव में तीन युवक बह गए। वहीं बिजौलिया में बाढ़ के बाद हालात खराब हो गए हैं। राजसमंद में माछेर में दो कार बही, उदयपुर के मावली में स्कूली बच्चों की बस रेलवे अंडरब्रिज के नीचे फंस गई जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला।

तीन संभागों में भारी बारिश

राज्य में सक्रिय हुए मानसून से भारी बारिश का दौर जारी है। सोमवार को कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग में कई जगह भारी बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश खातोली, कोटा में 198 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ में 174, भीलवाड़ा के बिजिलिया में 172, पाली में 167 और टोंक के दूनी में 146 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। कोटा में 136 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र के अनुसार मध्यप्रदेश के ऊपर परिसंचरण तंत्र से कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। इसके प्रभाव से पिछले 24 घंटो में कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश दर्ज हुई है।
rain in kota
कोटा में भारी बारिश: फोटो पत्रिका

दो दिन में पश्चिम राजस्थान पहुंचेगा मानसून

मौसम केंद्र के अनुसार कोटा, अजमेर, जयपुर उदयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश होने व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की भी संभावना है। जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
pali rain
पाली शहर में मूसलाधार बारिश से शहर के बीच से गुजरती बांडी नदी की रपट पर बहते पानी के कारण एक तरफ का रास्ता बंद हो गया। जिसके चलते पुलिया पर वाहनों का जाम लग गया। फोटो : सुरेश हेमनानी
मौसम केंद्र ने मंगलवार को कोटा, अजमेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। केंद्र के अनुसार 16 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी और अतिभारी बारिश होने की संभावना है। राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 17 जुलाई से कमी होगी।

Hindi News / Jaipur / Heavy Rain Alert : राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, फिर आया अतिभारी बारिश का अलर्ट, रहें सावधान

ट्रेंडिंग वीडियो