scriptराजस्थान में इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अप्रेल माह में मिलेगा ढेर सारा रुपया | Rajasthan Employees Retiring this Year Big News they will get a lot of money in April Month | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अप्रेल माह में मिलेगा ढेर सारा रुपया

Rajasthan News : राजस्थान में इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर। अप्रेल माह में ढेर सारा धन मिलेगा। जानें क्या है मामला।

जयपुरFeb 06, 2025 / 03:08 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Employees Retiring this Year Big News they will get a lot of money in April Month
Rajasthan News : राजस्थान में वित्तीय वर्ष 2025-26 में सेवानिवृत्त होने जा रहे राज्य कर्मचारियों की राज्य बीमा पॉलिसी 1 अप्रेल को भुगतान के लिए परिपक्व हो रही है। राज्य बीमा एवं प्रावधायी विधि विभाग द्वारा इन सभी परिपक्व पॉलिसियों का भुगतान अप्रेल, 2025 के प्रथम सप्ताह में कार्मिक के बैंक खाते में ऑनलाइन जमा हो जाएगा।

दावा प्रपत्र सबमिट करने के लिए निवेदन

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेशक धनलाल शेरावत ने बताया कि विभाग द्वारा संबंधित सभी बीमादारों के दावों का समय पर भुगतान करने के उद्देश्य से सेवानिवृत कार्मिकों को राज्य बीमा विभाग के जिला कार्यालयों को ऑनलाइन एसआइपीएफ पोर्टल 3.0 पर दावा प्रपत्र सबमिट करने के लिए निवेदन किया जा रहा है। दावा पपत्रों को भरने के लिए बीमादारों को मोबाइल पर एसएमएस भी किया जा सकता है।

5 मार्च 2023 तक करें सबमिट

धनलाल शेरावत ने बताया कि वर्ष 2025-26 में सेवानिवृत्त होने वाले राज्य कार्मिकों से अपेक्षा है कि राज्य बीमा का भुगतान प्राप्त करने के लिए वे परिपक्वता दावा, बीमा रिकॉर्ड बुक, मूल निवास पॉलिसी बॉण्ड, पदस्थापन विवरण आदि ऑनलाइन आधारित ओटीपी के माध्यम से दिनांक 5 मार्च 2023 तक सबमिट करें।
यह भी पढ़ें

Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction, जानें 7-8-9 फरवरी को कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम

समझें यह है अहम बात

उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार कर्मचारी बीमा नियम, 1998 के नियम 39(2) (1) में प्रावधानुसार है कि “बीमाकृत व्यक्ति को उसकी सेवानिवृत्ति के ठीक पश्चात् आने वाले 31 मार्च तक बीमे को जारी रखने की अपनी इच्छा व्यक्त करने का विकल्प “एसआईपीएफ पोर्टल 3.0 पर विद्यमान है। “ऐसी स्थिति में बीमाकृत राशि विस्तारित अवधि के बोनस सहित, उसकी सेवानिवृत्ति के ठीक पश्चात् आने वाले प्रथम अप्रेल को संदेय होगी।“
यह भी पढ़ें

Dungarpur News : संत मावजी महाराज की 300 वर्ष पहले की गई कई भविष्यवाणियां आज सच साबित हुई, जानकर हो जाएंगे हैरान

इसके पश्चात् बंद कर दी जाएगी यह सुविधा

कोई बीमेदार इस विकल्प को लेना चाहता है तो वह अपने सम्बंधित जिले के राज्य बीमा विभाग में सम्पर्क कर सकता है। यह विकल्प परिपक्वता की मूल तारीख के 15 दिवस पूर्व भेजा जाना अतिआवश्यक है, क्योंकि इसके पश्चात् यह सुविधा बंद कर दी जाएगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अप्रेल माह में मिलेगा ढेर सारा रुपया

ट्रेंडिंग वीडियो