scriptराजस्थान के जाने-माने क्रिकेटर पंकज सिंह को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी, प्रदेश में क्रिकेट को मिलेगा बढ़ावा | Rajasthan famous cricketer Pankaj Singh may get important responsibility | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के जाने-माने क्रिकेटर पंकज सिंह को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी, प्रदेश में क्रिकेट को मिलेगा बढ़ावा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पंकज सिंह को राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है।

जयपुरJul 23, 2025 / 12:38 pm

Lokendra Sainger

cricketer Pankaj Singh

Photo- Patrika Network

राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) की एडहॉक कमेटी ने अपने काम की रफ्तार तेज कर दी है। कंवीनर डीडी कुमावत की अगुवाई में कमेटी ने सीनियर, जूनियर और महिला चयन समितियों की घोषणा के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पंकज सिंह से मुलाकात की। कंवीनर कुमावत ने बताया कि पंकज को राजस्थान क्रिकेट में अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

संबंधित खबरें

हमारा पूरा प्रयास है कि हम राज्य के शीर्ष क्रिकेटरों को राजस्थान में क्रिकेट की बेहतरी के लिए अपने साथ शामिल करें। इनके अनुभवों का लाभ राजस्थान के युवाओं को मिलेगा तो उनका प्रदर्शन सुधरेगा। वहीं क्रिकेट के आगामी सीजन के लिए भी हम पूरी तरह से तैयार हैं। इसमें रणजी ट्रॉफी समेत सभी बड़े टूर्नामेंट्स शामिल हैं। राजस्थान के सभी जिलों में क्रिकेट को बढ़ावा दिया जाएगा।
कमेटी ने हाल ही नाथद्वारा स्टेडियम का दौरा किया और वहां की खेल सुविधाओं का जायजा लिया। आगामी क्रिकेट सीजन के लिए हमारे पास एसएमएस स्टेडियम के अलावा छह अन्य स्टेडियम और छह एकेडमियां हैं जहां हम आसानी से क्रिकेट मुकाबले करवा सकते हैं।

कमेटी के अनुसार चयन समितियां इस प्रकार हैं

सीनियर चयन समिति : राहुल कांवट, विलास जोशी, विजेंद्र यादव, सूर्यवीर सिंह, कुलदीप सिंह और शमशेर सिंह।

जूनियर चयन समिति (पुरुष): नरेश गहलोत, लोकेश जैन, सिद्धार्थ जोशी, प्रणय शर्मा, सिद्धार्थ सर्राफ और अंकित लाम्बा।
महिला चयन समिति: कोमल चौधरी, पूनम यादव, माया जाट, कृतिका कुशवाह और हर्षिता मकवाना।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के जाने-माने क्रिकेटर पंकज सिंह को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी, प्रदेश में क्रिकेट को मिलेगा बढ़ावा

ट्रेंडिंग वीडियो