scriptHide N Seek खेलने के बहाने छह साल की बच्ची से अश्लील हरकत, मां को निशान मिले तो कराया केस, स्कूल बस कंडक्टर फरार | rajasthan-jaipur-school-bus-conductor-did-obscene-acts-with-a-six-year-old-girl-case-registered | Patrika News
जयपुर

Hide N Seek खेलने के बहाने छह साल की बच्ची से अश्लील हरकत, मां को निशान मिले तो कराया केस, स्कूल बस कंडक्टर फरार

Jaipur Crime news: मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले बच्ची की मां ने उसके गाल पर अजीब से निशान देखे। उसने पूछा तो बच्ची ने बताया कि अंकल उसके साथ बस में हाइड एंड सीक खेलते हैं और पीछे की सीट पर ले जाकर उसे गोद में बिठाते हैं। बच्ची ने मां को और बातें भी बताई।

जयपुरApr 15, 2025 / 01:23 pm

JAYANT SHARMA

Jaipur: खबर राजधानी के करधनी थाना इलाके से है। एक नामी स्कूल में पढ़ने वाली छह साल की बच्ची की मां ने स्कूल बस के कंडक्टर के खिलाफ पोक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप हैं। बस परिचालक नेपाली युवक है और लापता बताया जा रहा है। मुरलीपुरा निवासी पिता ने यह केस करधनी थाने में दर्ज कराया है।

संबंधित खबरें

मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले बच्ची की मां ने उसके गाल पर अजीब से निशान देखे। उसने पूछा तो बच्ची ने बताया कि अंकल उसके साथ बस में हाइड एंड सीक खेलते हैं और पीछे की सीट पर ले जाकर उसे गोद में बिठाते हैं। बच्ची ने मां को और बातें भी बताई। बाद में जब मां ने बच्ची के पिता को इसकी जानकारी दी तो पिता ने केस दर्ज कराया। हालांकि इसकी जानकारी जैसे ही बस के परिचालक को लगी तो वह फरार हो गया।
उधर पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी भी नाबालिग है। उसके बारे में स्कूल से रिकॉर्ड निकलवाया जा रहा है। वह स्कूल में ही काम करने वाले एक व्यक्ति का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस उस रिश्तेदार से भी पूछताछ करने की कोशिश कर रही है। स्कूलों में पिछले चार-पांच दिन अवकाश रहने के बाद स्कूल आज से खुले हैं। ऐसे में आज स्कूल संचालक से पुलिस पूछताछ करने की तैयारी में है।

Hindi News / Jaipur / Hide N Seek खेलने के बहाने छह साल की बच्ची से अश्लील हरकत, मां को निशान मिले तो कराया केस, स्कूल बस कंडक्टर फरार

ट्रेंडिंग वीडियो