scriptकलक्टर कह रहे कुछ नहीं कर सकते… पंचायती राज और नगरीय निकायों के पुर्नगठन को लेकर पूर्व सीएम ने किया ये खुलासा… | rajasthan-panchayat-urban-body-restructuring-controversy | Patrika News
जयपुर

कलक्टर कह रहे कुछ नहीं कर सकते… पंचायती राज और नगरीय निकायों के पुर्नगठन को लेकर पूर्व सीएम ने किया ये खुलासा…

Rajasthan News: पूर्व सीएम गहलोत ने अपने फेसबुक पर इस बात का खुलासा किया है।

जयपुरApr 30, 2025 / 11:49 am

JAYANT SHARMA

CM Bhajanlal and Ashok Gehlot
Rajasthan: राजस्थान में भाजपा सरकार द्वारा पंचायतीराज और नगरीय निकायों के पुनर्गठन को लेकर उठाए जा रहे कदम अब विवादों में आ गए हैं। विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह राजनीतिक फायदे के लिए नियम.कायदों को ताक पर रख रही है। सरकार की इस कार्यशैली से न सिर्फ लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं बल्कि आम जनता भी असमंजस और नाराजगी में है। पूर्व सीएम गहलोत ने अपने फेसबुक पर इस बात का खुलासा किया है।
विपक्ष का कहना है कि राज्य सरकार ने नियमों को ताक पर रखकर पुनर्गठन की प्रक्रिया चलाई है। जनसंख्या, भौगोलिक दूरी और जनता की सहूलियत जैसे महत्वपूर्ण मापदंडों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। कहीं पर नगरीय निकायों में 10 किलोमीटर दूर गांवों को जबरन जोड़ा जा रहा है, तो कहीं पंचायतों का मुख्यालय ही 5 से 10 किलोमीटर दूर चला गया है।
सबसे गंभीर बात यह है कि जिलों के कलेक्टर भी अब साफ कह रहे हैं कि वे कुछ नहीं कर सकते क्योंकि सभी फैसले राज्य सरकार के स्तर पर लिए जा रहे हैं। ऐसे में आम जनता की आपत्तियां दर्ज होकर भी अनसुनी रह जाती हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा और संघ की यह रणनीति आगामी चुनावों में वोटबैंक साधने की कोशिश है। पहले उपचुनावों को टालना, फिर वन स्टेट.वन इलेक्शन के नाम पर चुनावों में देरी करना और अब पुनर्गठन के जरिए क्षेत्रीय समीकरण बदलना इसी योजना का हिस्सा माना जा रहा है।
विपक्ष ने सरकार को चेताया है कि यदि जल्दबाजी और पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं रोका गया, तो इसका व्यापक विरोध होगा। जनता में पहले ही आक्रोश पनप रहा है, जो आगे चलकर एक बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है।

Hindi News / Jaipur / कलक्टर कह रहे कुछ नहीं कर सकते… पंचायती राज और नगरीय निकायों के पुर्नगठन को लेकर पूर्व सीएम ने किया ये खुलासा…

ट्रेंडिंग वीडियो