बहुत कम लोगों ने देखे हैं जयपुर के ये 5 Tourist Place, जल्द बना लें घूमने का प्लान
अगर आप जयपुर में तारामंडल की सैर करना चाहते हैं तो इस जगह पर जल्दी से पहुंच जाए। यहां तारामंडल, ब्रह्माण्ड, पृथ्वी के रहस्यों से जुड़े मजेदार शो आयोजित किए जाते हैं।
जयपुर अपनी वास्तुकला, महल, पहाड़ों पर बसे किले और लोकल मार्केट के लिए काफी ज्यादा मशहूर है। यहां के प्रसिद्ध किले, हवामहल, जलमहल, सिटी पैलेस, आमेर का किला, नाहरगढ़ का किला तो आपने खूब घूमा होगा । लेकिन आज हम आपको जयपुर के 5 ऐसी फेमस और अनजान टूरिस्ट जगहों के बारे मे बताएंगे, जहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। अगर आप जयपुर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये जगह भी अपनी टूरिस्ट लिस्ट मे शामिल कर लो।
आज से करीब 425 साल पुराना यह मंदिर विरासत, वास्तुकला और धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है । राजा मान सिंह प्रथम की पत्नी रानी कनकवती ने अपने बेटे जगत सिंह की याद में इस मंदिर का निर्माण करवाया था। मंदिर के गर्भगृह में कृष्ण और राधा की मूर्तियाँ हैं। यह मंदिर आमेर के किले से थोड़ी दूरी पर ही स्थित है। मजे की बात तो ये है की यहां घूमने के लिए आपको कोई टिकिट नहीं खरीदना पड़ेगा क्योंकि यहां सभी पर्यटकों की एंट्री बिलकुल फ्री है।
2 – बीएम बिड़ला प्लेनेटेरियम
अगर आप जयपुर में तारामंडल की सैर करना चाहते हैं तो इस जगह पर जल्दी से पहुंच जाए। यहां तारामंडल, ब्रह्माण्ड, पृथ्वी के रहस्यों से जुड़े मजेदार शो आयोजित किए जाते हैं जो जयपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां हर व्यक्ति की एंट्री टिकट लगती है।
3 – सागर लेक
चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरी यह जगह आमेर किले से कुछ ही दूरी पर स्थित है । यह जयपुर की एक छिपी हुई झील है इसके किनारे पर बैठ कर निहारने के लिए आपको कोई किराया नहीं देना होगा। आपको बता दें की इस जगह पर अक्षय कुमार की फिल्म भूल-भूलिया की शूटिंग भी हुई थी।
4 – झालाना लेपर्ड सफारी पार्क
अरावली की घाटी में बसा ये सफारी पार्क आपको वाइल्ड लाइफ एडवेंचर फील करवाएगा। यह भारत का पहला तेंदुआ रिजर्व है जहां लगभग 40 से भी ज्यादा तेंदुए हैं। सभी के लिए यहां एंट्री फीस है।
5 – गैटोर की छतरियां
नाहरगढ़ की तलहटी में बसी इस जगह पर आपको राजस्थान की शाही विरासत की झलक देखने को मिलेगी। यह जयपुर के राजाओं का शाही शमशान घाट है। ये छतरियां सफ़ेद संगमरमर से बनी है जिसकी कलात्मकता शैली आपका मन मोह लेगी। प्री-वेडिंग शूट और फोटोग्राफी के लिए तो यह जगह एकदम परफेक्ट है।
Hindi News / Jaipur / बहुत कम लोगों ने देखे हैं जयपुर के ये 5 Tourist Place, जल्द बना लें घूमने का प्लान