scriptRajasthan Politics : राजस्थान से बड़ी खबर, दिल्ली से लौटे सीएम भजनलाल शर्मा, आज होने जा रही हाईलेवल मीटिंग | Rajasthan Politics: Big news from Rajasthan, CM Bhajanlal Sharma returned from Delhi, high level meeting going to be held today | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics : राजस्थान से बड़ी खबर, दिल्ली से लौटे सीएम भजनलाल शर्मा, आज होने जा रही हाईलेवल मीटिंग

सीएम भजनलाल शर्मा आज हाईलेवल मीटिंग लेने जा रहे है।

जयपुरApr 29, 2025 / 09:57 am

Manish Chaturvedi

Rajasthan Govt Jobs CM Bhajanlal important Meeting 4 April Unemployed Youth May Get Good News

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शहरी विकास और ऊर्जा विभाग से जुड़ी बैठक लेंगे। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होगी। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और शहरी विकास मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे। साथ हीं बैठक में जयपुर डिस्कॉम की चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक आरती डोगरा और दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
बैठक में राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास और ऊर्जा आपूर्ति की वर्तमान स्थिति की गहराई से समीक्षा की जाएगी। स्मार्ट सिटी योजनाओं की प्रगति, नगरीय निकायों की क्षमता बढ़ाने के उपाय, और आने वाले समय में शहरी जनसंख्या के अनुसार सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा हो सकती है। वहीं दूसरी ओर ऊर्जा क्षेत्र में उत्पादन, वितरण और ट्रांसमिशन सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए संभावित नीतिगत फैसलों पर मंथन होगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देर रात दिल्ली से लौटे हैं। वे दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर राज्य हित में कई पहलुओं पर केंद्र से सहयोग की बात कर चुके हैं। अब सीएम के दिल्ली से लौटने के तुरंत बाद होने वाली यह बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि इसमें केंद्र और राज्य के बीच समन्वय से कई नीतिगत फैसले लिए जा सकते हैं।
जयपुर डिस्कॉम की सीएमडी आरती डोगरा द्वारा जयपुर और आस-पास के जिलों में बिजली आपूर्ति, लाइन लॉस, ट्रांसफार्मर स्थिति, ओवरलोडिंग और उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान को लेकर एक विस्तृत प्रस्तुति दी जाएगी। शहरी विकास विभाग की ओर से नगरीय निकायों में स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, ट्रैफिक प्लानिंग और जल प्रबंधन पर भी चर्चा प्रस्तावित है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics : राजस्थान से बड़ी खबर, दिल्ली से लौटे सीएम भजनलाल शर्मा, आज होने जा रही हाईलेवल मीटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो