शिक्षण संस्थाओं के छात्रवृति पोर्टल पर पंजीयन/नवीनीकरण, कोर्स मैपिंग, मान्यता एवं पाठयक्रमवार फीस स्ट्रक्चर आदि को अद्यतन (अपडेट) करने के लिए अन्तिम तिथि 28 मई, 2025 निधारित की गई है। साथ ही उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए विद्यार्थियों द्वारा पेपरलेस आनलाइन आवेदन पत्र पंजीकरण कर आनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए अंतिम तिथि/पोर्टल बन्द करने की तिथि को बढ़ाकर 31 मई, 2025 किया गया है। शेष शर्तें यथावत रहेंगी।
राज्य के मूल निवासियों के लिए राहत
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत राजस्थान राज्य के मूल निवासी छात्र-छात्राएं, जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमंतू एवं अर्धघुमंतू समुदाय, मिरासी एवं भिश्ती समुदाय से हैं, उन्हें यह लाभ मिलेगा।
आवेदन करने से पहले जान लें ये 5 काम की जानकारियां
1-किन संस्थानों के छात्र उठा सकते हैं लाभ?
राज्य की राजकीय या निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के साथ-साथ राज्य से बाहर की राष्ट्रीय या राजकीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी (कक्षा 11 व 12 को छोड़कर) इन योजनाओं के लिए पात्र होंगे।
2-कोर्स मैपिंग और फीस स्ट्रक्चर अपडेट की अंतिम तिथि
शिक्षण संस्थाओं के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकरण, नवीनीकरण, कोर्स मैपिंग, मान्यता और पाठ्यक्रमवार फीस स्ट्रक्चर अद्यतन करने की अंतिम तिथि 28 मई 2025 निर्धारित की गई है।
3-पेपरलेस आवेदन की अंतिम तारीख
विद्यार्थियों के लिए पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2025 तय की गई है। इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। शेष शर्तें यथावत रहेंगी। 4-आवेदन कहां करें?
1-छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए विद्यार्थी निम्न पोर्टल्स का उपयोग कर सकते हैं: 2-www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship 3-एसएसओ पोर्टल पर स्कॉलरशिप एसजेई एप 4-मोबाइल ऐप: SJEDE Application
5-छात्रों के लिए सुनहरा अवसर
यह तिथि बढ़ोतरी उन विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है जो किन्हीं कारणों से अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे। अब उन्हें योजना का लाभ उठाने का एक और अवसर मिल गया है।