scriptRajasthan Weather: बौछारों से पलटा मौसम, सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन… 15 शहरों में बारिश का अलर्ट | Rajasthan: Showers changed the weather, cold wind increased the chill… Rain alert in 15 cities | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: बौछारों से पलटा मौसम, सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन… 15 शहरों में बारिश का अलर्ट

जयपुर समेत कई शहरों में बूंदाबांदी से मौसम ने पलटा खाया और तल्ख धूप से राहत मिली, दिन और रात के तापमान आंशिक गिरावट की संभावना

जयपुरFeb 04, 2025 / 11:54 am

anand yadav

rajasthan weather news

rajasthan weather news

जयपुर। प्रदेश में चल रही पुरवाई और तीखी धूप ने फरवरी में ही अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास करा दिया है। तल्ख धूप के कारण दिन में पंखे की जरूरत महसूस होने लगी है। मौसम में आए बदला से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश के उत्तर पूर्व व पश्चिम के कुछ इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इस दौरान पूर्वी और मध्य इलाकों में बादलवाही रहने की संभावना है। जिससे दिन-रात के पारे में आंशिक गिरावट का अनुमान है।
यह भी पढ़ें

मरूधरा में सर्दी का फिर ‘यूटर्न’… एक्टिव विक्षोभ से दो दिन बारिश का अलर्ट

मौसम में करवट की आहट
मौसम केंद्र के अनुसार बीती शाम से नए सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वा हवाएं अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर प्रदेश तक पहुंच रही हैं। जिसके असर से प्रदेश के उत्तर पूर्व व पश्चिम के 15 से ज्यादा शहरों में आज बारिश का अनुमान है। राजधानी जयपुर में बीती रात हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम का मिजाज सर्द रहा हालांकि रात का तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज हुआ। वहीं सुबह शहर के कई इलाकों में हल्की बौछारें गिरी और तेज गति से बही सर्द हवा से मौसम में सर्दी महसूस हुई।
यह भी पढ़ें

मॉडिफाइड स्लीपर कोच बस जब्त… लगाया 9.65 लाख का जुर्माना

10 से ज्यादा शहरों में रात में मौसम गर्म

जयपुर समेत 10 से ज्यादा शहरों में बीती रात पारा सामान्य से ज्यादा रहा। अजमेर 15.1, भीलवाड़ा 15.0, जयपुर 16.5, सदीकर 14.0, कोटा 17.8, डबोक 14.4, चित्तौड़गढ़इ 13.0, धौलपुरइ 15.3, अंता बारां 14.4, सिरोही 11.2, वनस्थली 11.8, फतेहपुर 12.1, करौली 13.2, बाड़मेर 11.8, जोधपुर 14.8, फलोदी 12.6 और जालोर में 13.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। माउंटआबू 6.0, जैसलमेर 8.4, बीकानेर 9.6, श्रीगंगानगर 8.9, संगरिया 6.7 और लूणकरणसर में 7.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी : राजस्थान को मिलने वाली है 2 वंदेभारत ट्रेनों की सौगात, आई यह लेटेस्ट अपडेट

इन जिलों में बूंदाबांदी

बीते 24 घंटे में अजमेर 3.4 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीं जयपुर समेत वनस्थली, सीकर, कोटा और चूरू में हल्की बौछारें गिरने पर मौसम का मिजाज सर्द रहा। मौसम विभाग ने आज जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, टोंक, धौलपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, सवाईमाधोपुर, नागौर, सीकर और ​झुंझुनूं जिले में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: बौछारों से पलटा मौसम, सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन… 15 शहरों में बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो