तीन योजनाओं में भरे जा रहे हैं आवेदन
जयपुर विकास प्राधिकरण ने तीन योजनाओं में आवेदन मांगे हैं। इनमें एक हजार रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क भी रखा है। जेडीए ने अटल विहार, गोविंद विहार, पटेल नगर स्कीम में आवेदन मांगे हैं। इनमें दो योजनाओं गोविंद विहार व अटल विहार में आवेदन सात फरवरी तक लिए जाएंगे। वहीं पटेल नगर योजना में आवेदन 13 फरवरी तक लिए जाएंगे ।जेडीए की तीनों योजनाओं के बारे में जानें एक नजर में…
1-पटेल नगर आवासीय योजना
अंतिम तिथि-13 फरवरीलॉटरी तिथि-24 फरवरी
भूखण्डों की संख्या-270
2-गोविंद विहार आवासीय योजना
अंतिम तिथि-07 फरवरीलॉटरी तिथि-20 फरवरी
भूखण्डों की संख्या-202
3-अटल विहार आवासीय योजना
अंतिम तिथि-07 फरवरीलॉटरी तिथि-14 फरवरी
भूखण्डों की संख्या-284