मौसम में करवट की आहटमौसम केंद्र के अनुसार बीती शाम से नए सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वा हवाएं अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर प्रदेश तक पहुंच रही हैं। जिसके असर से प्रदेश के उत्तर पूर्व व पश्चिम के 15 से ज्यादा शहरों में आज बारिश का अनुमान है। राजधानी जयपुर में बीती रात हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम का मिजाज सर्द रहा हालांकि रात का तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज हुआ। वहीं सुबह शहर के कई इलाकों में हल्की बौछारें गिरी और तेज गति से बही सर्द हवा से मौसम में सर्दी महसूस हुई।
10 से ज्यादा शहरों में रात में मौसम गर्म जयपुर समेत 10 से ज्यादा शहरों में बीती रात पारा सामान्य से ज्यादा रहा। अजमेर 15.1, भीलवाड़ा 15.0, जयपुर 16.5, सदीकर 14.0, कोटा 17.8, डबोक 14.4, चित्तौड़गढ़इ 13.0, धौलपुरइ 15.3, अंता बारां 14.4, सिरोही 11.2, वनस्थली 11.8, फतेहपुर 12.1, करौली 13.2, बाड़मेर 11.8, जोधपुर 14.8, फलोदी 12.6 और जालोर में 13.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। माउंटआबू 6.0, जैसलमेर 8.4, बीकानेर 9.6, श्रीगंगानगर 8.9, संगरिया 6.7 और लूणकरणसर में 7.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
इन जिलों में बूंदाबांदी बीते 24 घंटे में अजमेर 3.4 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीं जयपुर समेत वनस्थली, सीकर, कोटा और चूरू में हल्की बौछारें गिरने पर मौसम का मिजाज सर्द रहा। मौसम विभाग ने आज जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, टोंक, धौलपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, सवाईमाधोपुर, नागौर, सीकर और झुंझुनूं जिले में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।