scriptRajasthan Weather : मौसम विभाग की चेतावनी, राजस्थान के 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, आज से होगी बारिश चलेगी अंधड़ | Rajasthan Weather Meteorological Department Warning Rajasthan 11 districts Orange Alert Today Rain Storm will Continue | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather : मौसम विभाग की चेतावनी, राजस्थान के 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, आज से होगी बारिश चलेगी अंधड़

Weather Update : मौसम विभाग ने आज 1 मई के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज 1 मई को बारिश के साथ अंधड़ चलने की संभावना है।

जयपुरMay 01, 2025 / 07:21 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Weather Meteorological Department Warning Rajasthan 11 districts Orange Alert Today Rain Storm will Continue
Weather Update : राजस्थान में गुरुवार से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा। सभी जिलों में आंधी-अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केन्द्र ने 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारिश, तेज आंधी और कहीं-कहीं ओले गिरने की चेतावनी भी जारी की है। साथ ही कई शहरों में 60 KMPH की गति से अंधड़ चल सकता है। मौसम केन्द्र के अनुसार 4 मई तक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। अजमेर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इधर, बुधवार को 19 शहरों में दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

संबंधित खबरें

जयपुर में 41 डिग्री जयपुर पार पहुंचा पारा, आज से राहत

राजधानी जयपुर में गर्मी का असर बुधवार को भी देखने को मिला। दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पार पहुंच गया। जयपुर में दिन में 41.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा रात का न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के अनुसार गुरुवार से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। जयपुर में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। आंधी-अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है। जयपुर में सुबह 7 बजे तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जैसलमेर में बना इतिहास, बुधवार अप्रैल में सबसे गर्म दिन रहा

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में जैसलमेर में अप्रैल में इतिहास में सबसे गर्म दिन रहा। यहां अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर में भी गर्मी ने अप्रैल का 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां दिन का तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे पहले 29 अप्रैल 2014 को 46.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather : मौसम विभाग की चेतावनी, राजस्थान के 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, आज से होगी बारिश चलेगी अंधड़

ट्रेंडिंग वीडियो