राजस्थानी शेड्यूल भाषा में शामिल नहीं
खेल सचिव नीरज कुमार पवन ने कहा कि जब IPL में भोजपुरी और हरियाणवी भाषा में कमेंट्री हो सकती है, तो राजस्थानी भाषा में क्यों नहीं। प्रयास जारी है। अगर इसमें सफलता हासिल हुई तो करीब 8 करोड़ राजस्थानियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थानी शेड्यूल भाषा में शामिल नहीं है। 1 अप्रैल को जयपुर आएगी बोर्ड की टीम
नीरज कुमार पवन ने कहा कि 1 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रतिनिधि जयपुर आएंगे। तब इस विषय को उनके सामने रखा जाएगा। अगर सहमति मिली तो कुछ गेम्स ही सही एक शुरुआत हो सकेगी।
राजस्थानी भाषा के कई जानकर शार्ट लिस्ट
खेल सचिव नीरज कुमार पवन ने कहा कि राजस्थानी भाषा में कमेंट्री करने वाले कुछ अच्छे जानकारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनकी राजस्थानी भाषा के साथ क्रिकेट पर भी अच्छी कमांड है। बीसीसीआई से अप्रूवल आने के बाद ये लोग ब्रॉडकास्टर के साथ मिल राजस्थानी भाषा में कमेंट्री कर सकेंगे।