इस बार केन्द्र सरकार ने दो प्रतिशत डीए की घोषणा की है। ऐसे में राजस्थान में भी दो प्रतिशत डीए बढऩे की संभावना जताई जा रही है। राजस्थान में केन्द्रीय कर्मचारियों के बराबर डीए दिया जाता है। ऐसे में यही उम्मीद ज्यादा है कि राजस्थान में भी दो प्रतिशत ही डीए बढाया जाएगा।
अब बहुत जल्द होगी घोषणा
राजस्थान में पिछले सालों का इतिहास देखा जाए तो केन्द्र सरकार के बाद ही राज्य सरकार डीए की घोषणा करती आई है। इस बार भी केन्द्र सरकार ने 28 मार्च को घोषणा की है। ऐसे में उम्मीद है कि राज्य सरकार भी रामनवमी से पहले डीए की घोषणा कर देगी। ताकि राज्य कर्मचारियों को डीए का तोहफा दिया जा सके।एक साल में घट गई डीए की राशि
सरकारी कर्मचारियों का डीए साल में दो बार लगता है। जनवरी व जुलाई के आधार पर डीए बढाया जाता है। अक्सर सरकार डीए की घोषणा मार्च व अक्टूबर में करती आई है। इसमें इनमें बकाया राशि जीपीएफ में जमा हो जाती है। अगले माह से डीए की बढी हुई राशि सैलरी में जमा होती है। केन्द्र व राजस्थान में देखें तो पिछले एक साल में डीए की राशि लगातार कम हो रही है। मार्च 2024 में चार प्रतिशत डीए दिया गया था। वहीं अक्टूबर 2024 में यह डीए की राशि घटाकर तीन प्रतिशत कर दी गई। इसके बाद अब मार्च 2025 में यह राशि दो प्रतिशत कर दी है।पिछले 2 साल में यूं बढ़ी डीए की राशि
-25 मार्च 2023: चार प्रतिशत डीए बढाया। 38 प्रतिशत से बढकऱ 42 प्रतिशत डीए हुआ।-30 अक्टूबर 2023: चार प्रतिशत डीए बढाया। डीए 42 से बढक़ऱ 46 प्रतिशत हुआ
-14 मार्च 2024: चार प्रतिशत डीए की घोषणा-46 से बढकर 50 प्रतिशत हुआ
-24 अक्टूबर 2024: तीन प्रतिशत डीए की घोषणा-50 से बढकऱ 53 प्रतिशत हुआ
पिछले 2 साल में यूं बढ़ी डीए की राशि
