scriptजयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में राजदीप सरदेसाई बोले- विपक्ष बेहतर होता तो मौजूदा सरकार 2024 में सत्ता से बाहर हो जाती | Rajdeep Sardesai at Jaipur Literature Festival 2025 Shared his views on the strengths and weaknesses of Indian democracy | Patrika News
जयपुर

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में राजदीप सरदेसाई बोले- विपक्ष बेहतर होता तो मौजूदा सरकार 2024 में सत्ता से बाहर हो जाती

Jaipur Literature Festival 2025: उन्होंने यह तक कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव जितना अनफेयर इलेक्शन कमीशन कभी नहीं देखा।

जयपुरFeb 03, 2025 / 08:05 am

Alfiya Khan

jlf
जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में रविवार को वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने इलेक्टोरल डेमोक्रेसी: द ईयर देट वाज पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र की निष्पक्षता पर सवाल उठाए।

उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की ताकत और कमजोरियों पर अपनी राय रखी। उन्होंने यह तक कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव जितना अनफेयर इलेक्शन कमीशन कभी नहीं देखा। आगे कहते हैं कि यह चुनावी लोकतंत्र है। इंस्टीट्यूशनल डेमोक्रेसी नहीं है। आरटीआइ से लेकर अन्य जानकारी नहीं दी जाती है।
बातचीत के दौरान विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर विपक्ष बेहतर होता तो मौजूदा सरकार 2024 में सत्ता से बाहर हो जाती। वहीं, पैनल में मौजूद ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरून ने यूके की चुनाव प्रक्रिया के बारे में बताया।

Hindi News / Jaipur / जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में राजदीप सरदेसाई बोले- विपक्ष बेहतर होता तो मौजूदा सरकार 2024 में सत्ता से बाहर हो जाती

ट्रेंडिंग वीडियो