जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अजमेर पहुंचे। पायलट का अजमेर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि डॉ किरोडी लाल मंत्री है या नहीं यह किसी को नहीं पता। सरकार ना उन्हें काम दे रही है ना उनसे काम करवा रही है। आपस में इतना खिंचाव है कि सरकार का बड़ा कंफ्यूज वाला मैसेज प्रदेश में जा रहा है। पायलट ने कहा कि राजनीति में शब्दावली का प्रयोग सोच समझ कर करना चाहिए। सरकार का पहला साल बहुत महत्वपूर्ण होता है, लेकिन उन्होंने सिर्फ इसे गंवाया है।
बिजयनगर रेप- ब्लैकमेल कांड के सवाल पर पायलट ने कहा कि सवा साल से राजस्थान में बीजेपी की सरकार है। जो सरकार ने दावे किए और आंकड़े प्रस्तुत किए है। लेकिन हकीकत यह है कि लॉ एंड ऑर्डर, महिला उत्पीड़न इस प्रकार के घिनोने अपराध बढ़ रहे हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने सिर्फ आश्वासन ही दिया है। लेकिन जो प्रशासन पर पकड़ होनी चाहिए और पुलिस के ऊपर प्रभावशाली तरीके से सरकार का नियंत्रण होना चाहिए उसमें कमी दिखती है। सख्ती की भी कमी है।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics : किरोड़ी लाल मीणा को लेकर सचिन पायलट का आया बड़ा बयान, कह दी यह बड़ी बात…