Rajasthan Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को सत्ता में आए सवा साल हो गया, लेकिन अब भी वह कांग्रेस सरकार को दोष देने में ही लगी हुई है। उन्होंने कहा कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए पिछली सरकार को दोष देना शोभा नहीं देता।
सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पहला साल किसी भी सरकार के लिए बेहद अहम होता है, लेकिन भाजपा ने यह समय व्यर्थ गंवा दिया। उन्होंने भाजपा सरकार की फ्री स्मार्टफोन योजना को बंद करने के फैसले की आलोचना की और कहा कि भाजपा सरकार का ध्यान अपनी नीतियों को लागू करने पर होना चाहिए, न कि कांग्रेस सरकार की आलोचना करने पर।
कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
दरअसल, अजमेर के बिजयनगर ब्लैकमेल कांड पर पायलट ने भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, कानून व्यवस्था चरमरा गई है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने मांग की कि सरकार इस मामले में सख्त कार्रवाई करे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।
सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि इस सरकार में ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह हावी हो गई है। भाजपा सरकार के भीतर भी गुटबाजी और खींचतान मची हुई है। उन्होंने कहा कि “किरोड़ी लाल मीणा मंत्री हैं या नहीं, यह किसी को नहीं पता। भाजपा को कांग्रेस की योजनाओं को रोकने की बजाय खुद की योजनाओं को लागू करने पर ध्यान देना चाहिए।
पायलट ने कहा कि वर्तमान सरकार में डॉ. किरोड़ीलाल मीणा मंत्री हैं या नहीं, किसी को पता ही नहीं है…न तो उनको रखा जा रहा है, न उनको हटाया जा रहा है और ना ही उनको काम दिया जा रहा। ये जो असमंजस है, वह किसलिए है? क्या मजबूरियां हैं?
यहां देखें वीडियो-
‘युवाओं को नशे से दूर रहने की जरूरत’
पाली में एनएसयूआई के ‘नशा छोड़ो-जीवन जोड़ो’ अभियान को लेकर पायलट ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है और एनएसयूआई इस दिशा में अच्छा काम कर रही है।
बता दें सचिन पायलट पाली सोमवार को पाली दौरे पर हैं, जहां वो गांधी मूर्ति सर्किल पर जनसभा को संबोधित करेंगे और सोजत तक साइकिल यात्रा में भी भाग लेंगे। उनके इस दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह है।
Hindi News / Jaipur / ‘पिछली सरकार को दोष देना ठीक नहीं’, गहलोत सरकार के बचाव में उतरे पायलट; बोले- किरोड़ीलाल मीणा मंत्री हैं या नहीं, किसी को नहीं पता