scriptSchools Reopen: सीमावर्ती जिलों में खुल गए स्कूल, स्थगित की गई परीक्षाएं आज से शुरू | schools reopen: Schools opened in border districts, postponed examinations start from today | Patrika News
जयपुर

Schools Reopen: सीमावर्ती जिलों में खुल गए स्कूल, स्थगित की गई परीक्षाएं आज से शुरू

India Pakistan tension impact: आपको बता दे कि पहली बार कक्षा 9 वीं व 11 वीं के राज्यस्तरीय समान परीक्षा का आयोजन किया गया था। लेकिन भारत-पाक के बीच तनाव के चलते सीमावर्ती इलाकों में कुछ परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थी।

जयपुरMay 14, 2025 / 11:01 am

rajesh dixit

School exam

School exam

Class 9 and 11 exams: जयपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान सीमावर्ती जिलों के स्कूलों में विद्यार्थियों का अवकाश घोषित करने से कक्षा 9वीं एवं 11वीं के कुछ विषयों की वार्षिक परीक्षाएं नहीं हो पाई। अब हालात सामान्य होने पर मंगलवार को स्कूल खोल दिए गए। ऐसे में स्थगित की गई परीक्षाएं बुधवार से स्कूली स्तर पर दो पारियों की आयोजित की जाएगी। आगामी 16 मई तक परिणाम भी जारी करना होगा। क्योंकि आगामी 17 मई से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे।
आपको बता दे कि पहली बार कक्षा 9 वीं व 11 वीं के राज्यस्तरीय समान परीक्षा का आयोजन किया गया था। लेकिन भारत-पाक के बीच तनाव के चलते सीमावर्ती इलाकों में कुछ परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें

Govt Job: खुशखबरी, 1,88,000 पदों पर सरकारी नौकरी की मिलेगी सौगात, जानिए किस विभाग में होंगी भर्तियां

कांस्टेबल भर्ती: 383 पद बढ़ाए

जयपुर . पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल भर्ती में संशोधन करते हुए 11 जिलों में 383 पदों की बढ़ोतरी के संबंध में सोमवार को संशोधित विज्ञप्ति जारी की है। अब कांस्टेबल के 9617 पदों की बजाय 10,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। भर्ती के लिए राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला, यूनिट एवं बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति 09 अप्रेल 2025 एवं संशोधित 26 अप्रेल को जारी की गई।

Hindi News / Jaipur / Schools Reopen: सीमावर्ती जिलों में खुल गए स्कूल, स्थगित की गई परीक्षाएं आज से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो