scriptहीरापुरा टर्मिनल बस टर्मिनल कब से है तैयार, बढ़ता जा रहा है जनता का इंतजार | Since when is the Hirapura Terminal Bus Terminal ready, the wait of the public is increasing | Patrika News
जयपुर

हीरापुरा टर्मिनल बस टर्मिनल कब से है तैयार, बढ़ता जा रहा है जनता का इंतजार

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर भीड़ का भार कम करने के लिए सरकार ने अजमेर रोड पर हीरापुरा बस टर्मिनल का निर्माण तो कर दिया, लेकिन परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, रोडवेज और जेडीए की उदासीनता के कारण अब तक इसका संचालन शुरू नहीं हो सका है। हर बार बस टर्मिनल को शुरू करने की घोषणा […]

जयपुरMay 14, 2025 / 05:59 pm

Amit Pareek

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर भीड़ का भार कम करने के लिए सरकार ने अजमेर रोड पर हीरापुरा बस टर्मिनल का निर्माण तो कर दिया, लेकिन परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, रोडवेज और जेडीए की उदासीनता के कारण अब तक इसका संचालन शुरू नहीं हो सका है। हर बार बस टर्मिनल को शुरू करने की घोषणा की जाती है, अधिकारी निरीक्षण भी करते हैं, लेकिन फिर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। टर्मिनल को विशेष रूप से सिंधी कैंप से रोडवेज और निजी बसों के दबाव को कम करने के उद्देश्य से बनाया गया था। योजना के अनुसार, यहां से अजमेर रोड की ओर जाने वाली रोडवेज और निजी बसों का संचालन किया जाना था।यह है पूरी योजना

संबंधित खबरें

हीरापुरा टर्मिनल अजमेर रोड पर 200 फीट बायपास के पास स्थित है। परिवहन विभाग, JCTSL, रोडवेज और यातायात पुलिस की संयुक्त योजना के अनुसार, यहां से अजमेर रोड रूट की बसें संचालित की जाएंगी।रोडवेज 25% बसों का संचालन टर्मिनल से करेगा। लगभग 50 निजी बसें भी यहां से चलेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए बुकिंग काउंटर स्थापित किए जाएंगे। सिटी व उपनगरीय मार्गों के लिए सर्वे कर बस स्टॉप चिन्हित किए जा रहे हैं। यहां से जेसीटीएसएल की बसें, निजी मिनी बसें और ई-रिक्शा सेवाएं भी शुरू की जाएंगी।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी बढ़ाने की कोशिशहीरापुरा बस टर्मिनल को यात्रियों के लिए उपयोगी बनाने के लिए परिवहन विभाग ने आसपास के इलाकों — मानसरोवर, मांग्यावास, भांकरोटा, वैशाली नगर, सिरसी और झोटवाड़ा के लिए ऑटो-टेम्पो रूट तो शुरू कर दिए हैं, लेकिन बस टर्मिनल अब भी शुरू नहीं किया गया है।क्या मिलेगी राहत?
यदि हीरापुरा टर्मिनल शुरू होता है, तो सिंधी कैंप बस स्टैंड से लगभग 50% बसों का दबाव कम हो सकता है।वर्तमान में सिंधी कैंप के बाहर से करीब 30% निजी बसें अजमेर रोड की ओर से संचालित होती हैं। इसके अलावा यहां से सीकर रोड और दिल्ली की ओर जाने वाली बसें संचालित हो रही हैं। वहीं, नारायण सिंह तिराहे से आगरा रोड वाली बसें संचालित हो रही हैं। टोंक रोड की निजी बसों का संचालन भी यही से करने पर विचार किया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / हीरापुरा टर्मिनल बस टर्मिनल कब से है तैयार, बढ़ता जा रहा है जनता का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो