हीरापुरा टर्मिनल अजमेर रोड पर 200 फीट बायपास के पास स्थित है। परिवहन विभाग, JCTSL, रोडवेज और यातायात पुलिस की संयुक्त योजना के अनुसार, यहां से अजमेर रोड रूट की बसें संचालित की जाएंगी।रोडवेज 25% बसों का संचालन टर्मिनल से करेगा। लगभग 50 निजी बसें भी यहां से चलेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए बुकिंग काउंटर स्थापित किए जाएंगे। सिटी व उपनगरीय मार्गों के लिए सर्वे कर बस स्टॉप चिन्हित किए जा रहे हैं। यहां से जेसीटीएसएल की बसें, निजी मिनी बसें और ई-रिक्शा सेवाएं भी शुरू की जाएंगी।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी बढ़ाने की कोशिशहीरापुरा बस टर्मिनल को यात्रियों के लिए उपयोगी बनाने के लिए परिवहन विभाग ने आसपास के इलाकों — मानसरोवर, मांग्यावास, भांकरोटा, वैशाली नगर, सिरसी और झोटवाड़ा के लिए ऑटो-टेम्पो रूट तो शुरू कर दिए हैं, लेकिन बस टर्मिनल अब भी शुरू नहीं किया गया है।क्या मिलेगी राहत?
यदि हीरापुरा टर्मिनल शुरू होता है, तो सिंधी कैंप बस स्टैंड से लगभग 50% बसों का दबाव कम हो सकता है।वर्तमान में सिंधी कैंप के बाहर से करीब 30% निजी बसें अजमेर रोड की ओर से संचालित होती हैं। इसके अलावा यहां से सीकर रोड और दिल्ली की ओर जाने वाली बसें संचालित हो रही हैं। वहीं, नारायण सिंह तिराहे से आगरा रोड वाली बसें संचालित हो रही हैं। टोंक रोड की निजी बसों का संचालन भी यही से करने पर विचार किया जा रहा है।