हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी
इस केस में राज्य सरकार को 21 फरवरी को दो महीने का समय दिया गया था ताकि वह पेपर लीक की जांच और सुझावों के आधार पर भर्ती को लेकर निर्णय ले सके। लेकिन सोमवार को हुई सुनवाई में अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने कोर्ट को बताया कि सरकार अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है और 13 मई को प्रस्तावित कैबिनेट सब कमेटी की बैठक के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।ED करेगी आरोपियों से पूछताछ
बताते चलें कि SI भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।ASG आरडी रस्तोगी ने कोर्ट को बताया कि ED ने दो मुख्य आरोपियों हर्षवर्धन कुमार मीणा और राजेन्द्र यादव से पूछताछ की अनुमति मांगी थी जो अब PMLA कोर्ट से मिल चुकी है। इसका मतलब है कि अब आर्थिक पहलुओं की भी जांच होगी।
फील्ड पोस्टिंग पर लगी रोक
गौरतलब है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2021 में 859 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। लेकिन पेपर लीक की शिकायतों के बाद एसओजी ने जांच शुरू की और अब तक 50 ट्रेनी एसआई सहित 150 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।10 जनवरी 2024 को पुलिस मुख्यालय ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद फील्ड पोस्टिंग पर पूरी तरह रोक लगा दी थी, जो आज भी लागू है।