scriptIMD Warning: मौसम बिगड़ने के संकेत, इन जिलों में अगले तीन घंटे तेज़ आंधी और बारिश की चेतावनी जारी | Signs of worsening weather, warning of strong storm and rain issued in Baran, Kota, Jhalawar for next three hours | Patrika News
जयपुर

IMD Warning: मौसम बिगड़ने के संकेत, इन जिलों में अगले तीन घंटे तेज़ आंधी और बारिश की चेतावनी जारी

Weather Alert: राजस्थान के इन हिस्सों में अचानक बदल सकता है मौसम, जानिए पूरी जानकारी सावधान। मेघगर्जन और बिजली गिरने की आशंका, घर में रहें सुरक्षित।

जयपुरMay 23, 2025 / 04:43 pm

rajesh dixit

Weather Update Meteorological Department Prediction today Rajasthan these 4 divisions Rain and Thunderstrom IMD
Rajasthan Storm Warning: जयपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, जयपुर केंद्र ने आज यानी शुक्रवार शाम 4 बजे एक तत्काल चेतावनी (NowcastWarning) जारी करते हुए राजस्थान के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के अनुसार, बारां, कोटा, झालावाड़ व आसपास के क्षेत्रों में अगले तीन घंटों के दौरान हल्की बारिश, आकाशीय बिजली, तेज़ हवाओं और मेघगर्जन की संभावना है।

संबंधित खबरें

मौसम विभाग के अनुसार, इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। नागरिकों से सतर्क रहने और मौसम अपडेट्स पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें

IMD Forecast: मानसून ने दी दस्तक, दक्षिण भारत में जल्द पहुंचेगा, राजस्थान में 25 जून तक उम्मीद !

यूं करें अपना बचाव

1-मेघगर्जन और आंधी के समय खुले स्थानों से दूर रहें।

2-पेड़ों के नीचे खड़े न हों और सुरक्षित स्थान पर शरण लें।

3-बिजली के उपकरणों को प्लग से निकाल दें और आवश्यकतानुसार आपातकालीन तैयारी रखें।
4-मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।

यह भी पढ़ें

IMD Monsoon Update: जून के आखिरी हफ्ते में दस्तक देता है राजस्थान में मानसून, इस बार का जानें हाल, देखें पिछले 6 साल का ट्रेंड

Hindi News / Jaipur / IMD Warning: मौसम बिगड़ने के संकेत, इन जिलों में अगले तीन घंटे तेज़ आंधी और बारिश की चेतावनी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो