scriptPM Awas Yojana: राजस्थान में कैसे पूरा होगा घर का सपना, पीएम आवास योजना को लेकर सामने आई यह अपडेट | Slow speed of Pradhan Mantri Awas Yojana, 73 thousand houses of the first phase are yet to be built | Patrika News
जयपुर

PM Awas Yojana: राजस्थान में कैसे पूरा होगा घर का सपना, पीएम आवास योजना को लेकर सामने आई यह अपडेट

Prime Minister Housing Scheme: नगरीय विकास विभाग ने योजना के 2.0 वर्जन में केन्द्र सरकार से करीब 24 हजार और आवासों की जरूरत बताते हुए 283 कराेड़ रुपए की अंशदान के रूप में दी जाने वाली राशि मांगी है।

जयपुरFeb 12, 2025 / 08:44 am

Rakesh Mishra

PM Awas Yojana
Jaipur News: बेघर लोगों के अपने घर का सपना राजस्थान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवासों की कछुआ चाल के कारण अधूरा है। योजना के पहले चरण में 2.88 लाख आवास बनाने थे, लेकिन इसमें से 73 हजार आवासों का निर्माण अब तक नहीं हो सका है।
इस बीच नगरीय विकास विभाग ने योजना के 2.0 वर्जन में केन्द्र सरकार से करीब 24 हजार और आवासों की जरूरत बताते हुए 283 कराेड़ रुपए की अंशदान के रूप में दी जाने वाली राशि मांगी है। नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के राजस्थान विधानसभा में एक सवाल के जवाब में ये तथ्य सामने आए हैं।

यह है आवास एरिया

मुख्यमंत्री आवास योजना में : ईडब्ल्यूएस के लिए आवास एरिया 350 वर्गफीट और एलआईजी के लिए 550 वर्गफीट है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में : ईडब्ल्यूएस के लिए आवास एरिया 322 वर्गफीट और एलआईजी के लिए 645 वर्गफीट है।
PM Awas Yojana

इधर, अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम में भी पीछे

केन्द्र सरकार की रेंटल हाउसिंग स्कीम में भी राजस्थान सक्रिय नहीं है। इसके लिए न तो निजी विकासकर्ता आगे आए और न ही सरकारी आवासीय प्रोजेक्ट्स में ऐसे निर्धारित संख्या में आवास चिन्हित किए गए। राजस्थान में अभी 35 हजार से ज्यादा आवास खाली हैं। इनमें निजी और सरकारी दोनों आवास शामिल हैं।

Hindi News / Jaipur / PM Awas Yojana: राजस्थान में कैसे पूरा होगा घर का सपना, पीएम आवास योजना को लेकर सामने आई यह अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो