scriptSmart Meters : स्मार्ट मीटर योजना को मिली रफ्तार, अब मुख्यमंत्री और मंत्रियों के आवासों पर लगे, 3.26 लाख घरों में लग चुके | Smart meter scheme gains momentum, installed at residences of Chief Minister and ministers | Patrika News
जयपुर

Smart Meters : स्मार्ट मीटर योजना को मिली रफ्तार, अब मुख्यमंत्री और मंत्रियों के आवासों पर लगे, 3.26 लाख घरों में लग चुके

Electricity Monitoring: जयपुर में स्मार्ट मीटर योजना को मिली रफ्तार, वीआईपी घरों में भी शुरू हुई इंस्टॉलेशन, अब रियल टाइम बिजली खपत पर नजर, 3.26 लाख घरों में लग चुके स्मार्ट मीटर।

जयपुरJul 11, 2025 / 08:50 pm

rajesh dixit

Rajasthan Smart Meter scheme Falters Discom management warned of cancelling tender now subsidy will be stuck read full news

फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan Energy Reform: जयपुर। जयपुर डिस्कॉम द्वारा प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में राजधानी जयपुर के वीआईपी क्षेत्रों में भी स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर 180 किलोवाट व 40 किलोवाट के दो विद्युत कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर स्थापित किए गए।

संबंधित खबरें

गुरुवार को उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के सरकारी आवासों के साथ-साथ ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर के हॉस्पिटल रोड स्थित राजकीय आवास पर भी स्मार्ट मीटर लगाए गए।

शुक्रवार को ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा, डिस्कॉम्स की चेयरमैन आरती डोगरा और राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ सिहाग के गांधीनगर स्थित राजकीय आवासों पर भी स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए गए।

उपभोक्ताओं को मिलेंगे ये फायदे

स्मार्ट मीटर भारत सरकार की आरडीएसएस योजना के अंतर्गत लगाए जा रहे हैं। इनकी मदद से उपभोक्ता अपनी बिजली खपत का रियल टाइम आकलन कर सकते हैं और उपभोग के अनुसार अपने खर्च को नियंत्रित कर सकते हैं। इससे बिलिंग में पारदर्शिता बढ़ेगी, और मीटर की गणना पूर्णतः शुद्ध होगी।
अब तक प्रदेश में 3 लाख 26 हजार 598 उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जो आधुनिक बिजली प्रणाली की ओर राज्य के बढ़ते कदम का संकेत है।

Hindi News / Jaipur / Smart Meters : स्मार्ट मीटर योजना को मिली रफ्तार, अब मुख्यमंत्री और मंत्रियों के आवासों पर लगे, 3.26 लाख घरों में लग चुके

ट्रेंडिंग वीडियो