SI Paper Leak: सरकारी शिक्षक पिता ने पेपर होने से पहले ही बता दिए प्रश्न-उत्तर, फिर भी बच्चे नहीं बन पाए SI, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार
SOG Arrested 3 Candidates In Paper Leak : डूंगरपुर के कन्याघाट स्कूल में तृतीय श्रेणी अध्यापक कुंदन कुमार पाण्ड्या ने बेटी रिद्धि , भतीजे नैतिक व भतीजी नेहा को उपलब्ध करवाया। तीनों भाई-बहन परीक्षा से पहले प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर लिखित परीक्षा पास की लेकिन शारीरिक दक्षता परीक्षा में फेल हो गए।
बेटी रिद्धि , भतीजे नैतिक व भतीजी नेहा (फोटो: पत्रिका)
SI Recruitment Exam 2021 Paper Leak Case: स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने एसआइ भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में गुरुवार को तीन भाई-बहन को गिरफ्तार किया। एटीएस-एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि आरपीएससी के तत्कालीन सदस्य बाबूलाल कटारा ने एसआइ भर्ती परीक्षा 2021 की परीक्षा से पहले पेपर अपने सहयोगी कुंदन कुमार पाण्ड्या को उपलब्ध करवाया था। डूंगरपुर के कन्याघाट स्कूल में तृतीय श्रेणी अध्यापक कुंदन कुमार पाण्ड्या ने बेटी रिद्धि , भतीजे नैतिक व भतीजी नेहा को उपलब्ध करवाया। तीनों भाई-बहन परीक्षा से पहले प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर लिखित परीक्षा पास की लेकिन शारीरिक दक्षता परीक्षा में फेल हो गए। जांच में पुष्टि होने पर डूंगरपुर के टामटिया निवासी रिद्धि, नैतिक व नेहा को गिरफ्तार किया।
कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा वर्ष 2020 के पेपरलीक मामला
वहीं स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2020 पेपरलीक मामले में वांटेड आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। एटीएस-एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि जोधपुर के विवेक विहार स्थित जूनिया बास निवासी महेन्द्र गहलोत को गिरफ्तार किया।
वांटेड आरोपी (फोटो: पत्रिका) आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एसओजी की रिमांड पर सौंपा गया है। आरोपी महेन्द्र ने परीक्षा से पहले उदाराम से प्रति अभ्यर्थी 12-12 लाख रुपए में पेपर पढ़ाने का सौदा तय किया था। आरोपी उदाराम ने परीक्षा से पहले खुद के वाट्सऐप नंबर से महेन्द्र गहलोत के वाट्सऐप पर पेपर भेजा था। इसके बाद आरोपी महेन्द्र गहलोत ने अभ्यर्थियों से पैसे लेकर परीक्षा से पहले पेपर पढ़ाया।
महेन्द्र से उक्त परीक्षा के पेपर लीक के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने कितने अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले पेपर पढ़ाया, इसकी भी जांच की जा रही है। इस मामले में अब तक 40 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
Hindi News / Jaipur / SI Paper Leak: सरकारी शिक्षक पिता ने पेपर होने से पहले ही बता दिए प्रश्न-उत्तर, फिर भी बच्चे नहीं बन पाए SI, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार