scriptIndian Railways: गर्मी की छुट्टियों से पहले रेलवे ने कसी कमर, जयपुर से पुणे के बीच चलाई स्पेशल ट्रेन; जानें रूट, समय और स्टॉपेज | special train will run between jaipur and pune know full details | Patrika News
जयपुर

Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों से पहले रेलवे ने कसी कमर, जयपुर से पुणे के बीच चलाई स्पेशल ट्रेन; जानें रूट, समय और स्टॉपेज

Railway News: मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जयपुर से पुणे के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

जयपुरMar 26, 2025 / 07:54 am

Alfiya Khan

Holi Specail Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से लगातार चलेगी ये सारी होली स्पेशल ट्रेन, जानें list..
जयपुर। रेलवे ने सांगानेर (जयपुर) से पुणे के मध्य 12 फेरे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पुणे-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 अप्रेल से 25 जून तक (12 ट्रिप) चलेगी।

यह पुणे से प्रत्येक बुधवार सुबह 9:45 बजे रवाना होकर गुरुवार को 5:40 बजे सांगानेर पहुंचेगी। सांगानेर (जयपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 अप्रेल से 26 जून तक (12 ट्रिप) सांगानेर से प्रत्येक गुरुवार सुबह 11.35 बजे रवाना होकर शुक्रवार सुबह 9.30 बजे पुणे पहुंचेगी।
114 अतिरिक्त कोच जोड़े: रेलवे ने उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन, जयपुर-जोधपुर-जयपुर ट्रेन, अजमेर-अमृतसर ट्रेन, मदार-कोलकाता-मदार ट्रेन, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जनशताब्दी समेत 46 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के कुल 114 अतिरिक्त कोच जोड़े हैं।

Hindi News / Jaipur / Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों से पहले रेलवे ने कसी कमर, जयपुर से पुणे के बीच चलाई स्पेशल ट्रेन; जानें रूट, समय और स्टॉपेज

ट्रेंडिंग वीडियो