मौसम विभाग के अनुसार अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर और उदयपुर जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इन इलाकों में धूलभरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है।
वहीं भरतपुर और धौलपुर में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इन दोनों जिलों में तेज धूप के साथ गर्म हवाएं चलने की आशंका है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने यहां भी आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है।
उत्तरी जिलों में गर्मी का प्रकोप और अधिक बढ़ने की आशंका है। झुंझुनू, चूरू और हनुमानगढ़ जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में दोपहर के समय तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
श्रीगंगानगर और बीकानेर में तो हालात और भी गंभीर बताए जा रहे हैं। इन जिलों में दिन और रात दोनों समय तेज गर्मी की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मुख्य जिलों अधिकतम तापमान …
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 42.1 डिग्री, अलवर 43.8 डिग्री, जयपुर में 44.0 डिग्री, सीकर में 41.0 डिग्री, कोटा में 44.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.4 डिग्री, बाड़मेर में 43.0 डिग्री, जैसलमेर में 43.8 डिग्री, जोधपुर में 41.6 डिग्री, बीकानेर में 44.4 डिग्री, चूरू में 45.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 46.2 डिग्री और माउंट आबू में 30.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ..
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 29.9 डिग्री, अलवर में 41.6 डिग्री, जयपुर में 31.0 डिग्री, सीकर में 28.5 डिग्री, कोटा में 31.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 28.6 डिग्री, बाड़मेर 30.2 डिग्री, जैसलमेर में 27.9 डिग्री, जोधपुर में 30.2 डिग्री, बीकानेर में 30.8 डिग्री, चूरू में 31.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 31.4 डिग्री और माउंट आबू में 20.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।