इससे पहले विधायक चेतन पटेल कोलाना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में पंचायती राज्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर कार्यालय कोटा से प्राप्त 7 डी रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा क्षेत्र पीपल्दा में कुल 25 हजार 458 हैक्टेयर में बाढ़ से 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराबा हुआ है। कृषि आदान अनुदान सहायता हेतु कुल 24 हजार 801 प्रभावित काश्तकारों के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।