scriptट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाला पुलिस की गिरफ्त में | Person who stole the luggage of passengers in the train is in police custody | Patrika News
जयपुर

ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाला पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस ने आरोपी युवक से चोरी का मोबाइल बरामद किया

जयपुरApr 13, 2025 / 12:39 pm

MOHIT SHARMA

फुलेरा. स्थानीय रेलवे पुलिस ने चलती ट्रेन में यात्रियों की नींद का फायदा उठाकर चोरी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी युवक से चोरी का मोबाइल बरामद किया।

जीआरपी थाना अधिकारी गुलजारी लाल ने बताया कि परिवादी हरभजन (67) पत्नी बृजेन्द्र पाल निवासी बेलरोड देहरादून उत्तराखण्ड अपनी बहन के साथ रेलगाड़ी से हरिद्वार से आबूरोड जा रही थी। दो मार्च को सुबह करीब 4 बजे गाड़ी जब फुलेरा स्टेशन पहुंची तो उसके सिरहाने पड़ा काले रंग का बैग जिसमें चार हजार रुपए व मोबाइल रखा था, उसेअज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। पीडि़ता ने 139 पर सूचना देने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने भी फोन रिसिव नहीं किया। ऐसे में पीडि़ता ने अजमेर जीआरपी थाने मे चोरी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मोबाइल ट्रैस कर अभियुक्त बृजेश बिल्ला (23) पुत्र बन्टी जाति राजपूत निवासी रायभा जिला आगरा जिला उ.प्र. को गिरफतार कर मोबाइल फोन बरामद किया। इसके साथ ही तीन अन्य मोबाइल फोन भी अलग से जब्त किए।

संबंधित खबरें

Hindi News / Jaipur / ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाला पुलिस की गिरफ्त में

ट्रेंडिंग वीडियो