scriptTrain News: रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा, चलेगी इतनी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव | Indian Railways started special trains from Rajasthan to Madurai and Chennai | Patrika News
जालोर

Train News: रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा, चलेगी इतनी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Special Train: गाड़ी संख्या 06058 भगत की कोठी (जोधपुर)-चेन्नई साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 16 अप्रेल को (01 ट्रिप) भगत की कोठी से बुधवार को सवेरे 05.30 बजे रवाना होकर गुरुवार रात 11.15 बजे चेन्नई पहुंचेगी।

जालोरApr 12, 2025 / 05:19 pm

Rakesh Mishra

Railway General Coach New Rule 2025, UP Railway General Ticket, Uttar Pradesh Train Facility, LHB Coach General Compartment ,Railway General Coach Position Change, Railway Passenger Comfort 2025, Train General Coach Arrangement, Indian Railway News 2025, General Ticket Train Passengers ,Train Coach Configuration Update, LHB Rake General Coach Changes General Coach Travel Tips ,Uttar Pradesh Train News, Railway Passenger Convenience, Indian Railway News April 2025, रेलवे जनरल कोच नया नियम 2025, यूपी रेलवे जनरल टिकट सुविधा , एलएचबी कोच में जनरल डिब्बा, उत्तर प्रदेश ट्रेन यात्रियों की खबर, रेलवे जनरल डिब्बा किस तरफ होता है
रेलवे प्रशासन की ओर से दक्षिणी भारत के लिए लंबी दूरी की स्पेशल रेल सेवाएं शुरु करने का निर्णय किया है। उत्तर पश्चिमी रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 06067 मदुरै-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 14 अप्रेल को (1 ट्रिप) मदुरै से सोमवार को सवेरे 10.45 बजे रवाना होकर बुधवार को 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 06068 भगत की कोठी (जोधपुर)- मदुरै साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 17 अप्रेल को (1 ट्रिप) भगत की कोठी से गुरूवार को सवेरे 5.30 बजे रवाना होकर शनिवार को सवेरे 8.30 बजे मदुरै पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में दिंडुक्कल जं., तिरूच्चिराप्पल्लि, वृद्धाचलम जं., विलुप्पुरम जं., चेंगलपट्टू जं., ताम्बरम्, चैन्नई, सूलूरूपेटा, गुडूर, नेल्लूर, औंगोल, विजयवाड़ा, खम्मम, वरंगल, बल्लारशाह, चन्द्रपुर, वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, अंकलेश्वर, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाना, पाटन, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यह वीडियो भी देखें

चेन्नई से भगत की कोठी

गाड़ी संख्या 06057 चेन्नई-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 13 अप्रेल को (1 ट्रिप) चेन्नई से रविवार को शाम 7.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 06058 भगत की कोठी (जोधपुर)-चेन्नई साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 16 अप्रेल को (01 ट्रिप) भगत की कोठी से बुधवार को सवेरे 05.30 बजे रवाना होकर गुरुवार रात 11.15 बजे चेन्नई पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में सूलूरूपेटा, गुडूर, नेल्लूर, औंगोल, विजयवाडा, खम्मम, वरंगल, बल्लारशाह, चन्द्रपुर, वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, अंकलेश्वर, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाना, पाटन, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदडी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hindi News / Jalore / Train News: रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा, चलेगी इतनी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो