जिला प्रशासन और पुलिस को जैसे ही धमकी की जानकारी मिली, तुरंत कलेक्ट्रेट परिसर में बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को तैनात कर दिया गया। एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की गहन तलाशी शुरू की गई। सुरक्षात्मक उपायों के तहत पुलिस ने आसपास के इलाकों में भी सतर्कता बढ़ा दी है।
जयपुर पुलिस कमिश्नरं के अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अज्ञात मेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए साइबर सेल को भी एक्टिव किया गया है। बाद में मॉकड्रिल निकलने पर सभी ने राहत की सांस ली।