scriptबीसलपुर बांध रात तक देगा खुशखबरी… भीलवाड़ा में अच्छी बरसात, पूरे वेग पर चल रही त्रिवेणी | Triveni river water will arrive in Bisalpur dam jaipur today | Patrika News
जयपुर

बीसलपुर बांध रात तक देगा खुशखबरी… भीलवाड़ा में अच्छी बरसात, पूरे वेग पर चल रही त्रिवेणी

बीसलपुर बांध से खुश खबर: बांध के कैचमेंट एरिया के भीलवाड़ा जिले में बीते 24 घंटे से जमकर बरसे मेघ, बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज पहुंचा 5.5 मीटर के पार, बांध का जलभराव तेजी से बढ़ने की संभावना

जयपुरJul 02, 2025 / 04:18 pm

pushpendra shekhawat

bisalpur dam
जयपुर। जयपुर, टोंक और अजमेर की धड़कन बीसलपुर बांध से आज रात तक खुशखबरी आने की उम्मीद है। मानसून के इस सीजन में पहली बार बांध की सहायक नदी त्रिवेणी ओवरफ्लो बह रही है। त्रिवेणी का गेज पहुंचा 5.50 मीटर के पार चल रही है। शाम तक इसके और बढ़ने की उम्मीद है। इसका पानी आज रात तक बीसलपुर बांध पहुंचने की उम्मीद है। जिससे बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा।

लगातार दूसरी बार होगा ओवरफ्लो

जयपुर, अजमेर और टोंक की एक करोड़ से ज्यादा आबादी को पानी देने वाला बीसलपुर बांध इस बार भी उम्मीदों पर खरा उतर सकता है। बांध का जलस्तर 312.67 आरएल (रिड्यूस्ड लेवल) मीटर है। जबकि इसकी कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। त्रिवेणी से पानी आना बांध के लिए शुभ संकेत है। अगर सब कुछ सही रहा तो लगातार दूसरे साल बांध का छलकना (ओवरफ्लो) संभव है, जो एक नया रिकॉर्ड होगा।

भीलवाड़ा में झमाझम

भीलवाड़ा जिले में मंगलवार रात से बारिश का दौर जारी है। बीसलपुर बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज पहुंचा 5.50 मीटर के पार चल रही है। बीसलपुर बांध परियोजना ने कैचमेंट एरिया के त्रिवेणी से बहता पानी बीसलपुर बांध तक 12 से 15 घंटे में पहुंचने की संभावना है। त्रिवेणी से पानी की आवक के बाद बांध के गेज में तेज गति से वृद्धि होगी। वहीं रात भर से चल रही बारिश से बनास, बेदच और मेनाली नदिया उफान पर है।

Hindi News / Jaipur / बीसलपुर बांध रात तक देगा खुशखबरी… भीलवाड़ा में अच्छी बरसात, पूरे वेग पर चल रही त्रिवेणी

ट्रेंडिंग वीडियो