लगातार दूसरी बार होगा ओवरफ्लो
जयपुर, अजमेर और टोंक की एक करोड़ से ज्यादा आबादी को पानी देने वाला बीसलपुर बांध इस बार भी उम्मीदों पर खरा उतर सकता है। बांध का जलस्तर 312.67 आरएल (रिड्यूस्ड लेवल) मीटर है। जबकि इसकी कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। त्रिवेणी से पानी आना बांध के लिए शुभ संकेत है। अगर सब कुछ सही रहा तो लगातार दूसरे साल बांध का छलकना (ओवरफ्लो) संभव है, जो एक नया रिकॉर्ड होगा।
भीलवाड़ा में झमाझम
भीलवाड़ा जिले में मंगलवार रात से बारिश का दौर जारी है। बीसलपुर बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज पहुंचा 5.50 मीटर के पार चल रही है। बीसलपुर बांध परियोजना ने कैचमेंट एरिया के त्रिवेणी से बहता पानी बीसलपुर बांध तक 12 से 15 घंटे में पहुंचने की संभावना है। त्रिवेणी से पानी की आवक के बाद बांध के गेज में तेज गति से वृद्धि होगी। वहीं रात भर से चल रही बारिश से बनास, बेदच और मेनाली नदिया उफान पर है।