scriptजयपुर में ओवर स्पीड में टकराई दो कारें, दो महिलाओं की मौत, छह जने घायल, अस्पताल में इलाज जारी | Two cars collided at over speed in Jaipur, two women died, six people were injured, treatment continues in the hospital | Patrika News
जयपुर

जयपुर में ओवर स्पीड में टकराई दो कारें, दो महिलाओं की मौत, छह जने घायल, अस्पताल में इलाज जारी

ओवर स्पीड में दो कारों में आज सुबह आमने सामने भिड़ंत हुई। दर्दनाक हादसा किशनगढ़-रेनवाल इलाके में हुआ।

जयपुरFeb 10, 2025 / 11:05 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। ओवर स्पीड में दो कारों में आज सुबह आमने सामने भिड़ंत हुई। दर्दनाक हादसा किशनगढ़-रेनवाल इलाके में हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। अन्य छह घायलों का इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे हादसा हुआ। हरसोली में ईंट-भट्टों के पास तेज रफ्तार में दो कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में आस पास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला।
शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतकों की पहचान करने की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हादसे में शामिल एक कार का नंबर सीकर का और दूसरी कार का नंबर अलवर जिले का है। दोनों ही वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कारों को सड़क से हटाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा ओवरस्पीडिंग के कारण हुआ या कोई अन्य वजह थी।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में ओवर स्पीड में टकराई दो कारें, दो महिलाओं की मौत, छह जने घायल, अस्पताल में इलाज जारी

ट्रेंडिंग वीडियो