scriptJaipur Tanker Blast: कंटेनर में यूपी के ‘लालू’ की हो गई जीवित अंत्येष्टि, बरामद हुआ कंकाल | UP youth died in Jaipur blast accident, body found in container | Patrika News
जयपुर

Jaipur Tanker Blast: कंटेनर में यूपी के ‘लालू’ की हो गई जीवित अंत्येष्टि, बरामद हुआ कंकाल

जयपुर टैंकर ब्लास्ट हादसे में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी लालू की मौत हो गई। घटनास्थल पर कंटेनर से उसका कंकाल बरामद किया गया।

जयपुरDec 22, 2024 / 05:24 pm

Suman Saurabh

UP youth died in Jaipur blast accident, body found in container

हादसे में जला कंटेनर, साथ में खड़ी पैसेंजर बस

जयपुर में टैंकर ब्लास्ट हादसे में अब तक कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है। घटनास्थल पर जिन 5 लोगों के शव मिले हैं, उनमें उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का लालू (24) भी शामिल है। घटनास्थल पर उसका जला हुआ कंकाल मिला था। शरीर के ज्यादातर हिस्से बुरी तरह जल चुके थे। उसकी पहचान करना मुश्किल था। अस्पताल लाने के बाद एफएसएल टीम ने डीएनए रिपोर्ट के जरिए लालू की पहचान की। हादसे में लालू की मौत की जानकारी परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया।

मिनट भर में आग ने चपेट में लिया

परिजनों ने बताया कि 5 दिन पहले ही वह घर आया था। वह ट्रक और कंटेनर चलाता था। घटना वाले दिन वह कंटेनर में गाड़ी लोड कर जयपुर की तरफ आ रहा था। बताया जा रहा है कि लालू जिस कंटेनर में सवार था, वह टैंकर से 3-4 गाड़ी दूर था। तभी अचानक टैंकर में ब्लास्ट हुआ तो एक मिनट में उसका कंटेनर भी उसकी चपेट में आ गया। बचने का मौका नहीं मिला।

आग पर काबू पाया तो मिला जला हुआ शव

दमकल ने आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया तो कंटेनर से जला हुआ शव बरामद हुआ। अस्पताल ले जाने पर युवक की पहचान हुई तो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी लालू सामने आया। सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि लालू चार भाइयों में तीसरे नंबर का भाई था। वह कुछ दिन बाद घर आने वाला था, अब उसका शव मिला है।
उल्लेखनीय है कि कंटेनर के साथ एक पैसेंजर बस भी आग की चपेट में आ गई। बस में चालक-परिचालक सहित 34 जने सवार थे। इनमें से चालक की मौत हो गई, जबकि 8 जने झुलस गए। कुल 34 यात्रियों में से 24 से संपर्क हो गया, लेकिन बाकी लोगों के मोबाइल स्विच ऑफ होने से संपर्क नहीं हो पाया।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Tanker Blast: कंटेनर में यूपी के ‘लालू’ की हो गई जीवित अंत्येष्टि, बरामद हुआ कंकाल

ट्रेंडिंग वीडियो