scriptWeather Update : 1 मई से बदलेगा मौसम, 3 दिन राजस्थान में होगी बारिश, 50-60 KMPH रफ्तार से चलेगी तेज अंधड़ | Weather Update 1 May Weather will Change 3 days Rajasthan Rain Strong Storm Blow 50-60 KMPH Speed IMD | Patrika News
जयपुर

Weather Update : 1 मई से बदलेगा मौसम, 3 दिन राजस्थान में होगी बारिश, 50-60 KMPH रफ्तार से चलेगी तेज अंधड़

Weather Update : राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। 1 मई से मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग का नया Prediction है कि एक मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जानें 1-2-3 मई को कैसा रहेगा मौसम।

जयपुरApr 30, 2025 / 07:30 am

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update: IMD ने जारी की तूफान और बारिश की चेतावनी, 1 से 5 मई तक ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, मिलेगी राहत
Weather Update : राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। 1 मई से मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग का नया Prediction है कि एक मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से प्रदेश के कई जिलों में बारिश और कुछ जिलों में आंधी की संभावना बलवती है। मौसम विभाग के अनुसार 1 मई को सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान 40-50 KMPH की गति से अंधड़ चलेगी।

2 मई और 3 मई का मौसम अलर्ट

वही मौसम विभाग ने 2 मई और 3 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ-साथ कहीं-कहीं तेज अंधड़ 50-60 KMPH के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम केन्द्र ने झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर और नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जयपुर में बुधवार को रहेगा मौसम शुष्क

जयपुर में गर्मी का असर कम नहीं हो रहा है। दिन के साथ रात में भी गर्मी सता रही है। जयपुर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम केन्द्र के अनुसार बुधवार को जयपुर में मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद एक मई से पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। इसके असर से तापमान में गिरावट होगी।
यह भी पढ़ें

IMD Monsoon Prediction : राजस्थान के लिए अच्छी खबर, इस बार प्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

हीटवेव से मिलेगी राहत

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 1 मई को सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई शहरों में तेज अंधड़ चलने और कई जगह बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है। इससे 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरने की संभावना है, जिससे लोगों को हीटवेव से राहत मिलेगी।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : 1 मई से बदलेगा मौसम, 3 दिन राजस्थान में होगी बारिश, 50-60 KMPH रफ्तार से चलेगी तेज अंधड़

ट्रेंडिंग वीडियो