इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 6 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में हीटवेव चलने की संभावना है तो 7 अप्रैल को जैसलमेर, बाड़मेर के अलावा बीकानेर, जोधपुर और भीलवाड़ा जिलों में हीटवेव चलने की संभावना है।राजस्थान सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में दर्ज
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान के जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन दर्ज किया गया। बाकी शेष राज्य में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। राजस्थान सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज 08.30 IST पर दर्ज प्रेक्षणके अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 17 से 59 फीसदी के मध्य दर्ज की गई है।