scriptWeather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, 60 मिनट में राजस्थान के इन 7 जिलों में होगी बारिश | Weather Update Meteorological Department issued Yellow Alert in 60 Minutes Rajasthan these 7 districts Rain and Thunderstorm | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, 60 मिनट में राजस्थान के इन 7 जिलों में होगी बारिश

Weather Update : मौसम विभाग का नया अपडेट है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 7 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

जयपुरApr 17, 2025 / 08:57 am

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Meteorological Department issued Yellow Alert in 60 Minutes Rajasthan these 7 districts Rain and Thunderstorm
Weather Update : राजस्थान में मौसम मिजाज लगातार बदल रहा है। अप्रेल माह का तीसरा सप्ताह चल रहा है। मौसम विभाग ने नया Prediction जारी किया है। इसके तहत राजस्थान के 7 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया गया है। इन जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार थोड़ी देर में बीकानेर, नागौर, अजमेर, दौसा, करौली, टोंक और जयपुर जिले और आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 30-40 KMPH की गति से हवा चलेगी।

सात शहरों का तापमान 43 डिग्री पार रहा

वैसे प्रदेश में हीटवेव का दौर चल रहा है। दिन का पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया है। बुधवार को भी कई शहरों में हीटवेव का असर देखने को मिला। सबसे अधिक दिन का तापमान 46 डिग्री जैसलमेर में दर्ज किया गया। इसके अलावा 7 शहरों में दिन का पारा 43 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। चित्तौडगढ़ में 43, बाड़मेर में 44.5, जोधपुर सिटी में 43.2, फलोदी में 44.8, बीकानेर में 44.2, श्रीगंगानगर में 44.3 डिग्री दिन का तापमान दर्ज किया गया।

जयपुर में आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना

जयपुर में बुधवार को गर्मी और बढ़ गई। सुबह से आसमान साफ रहा और तेज धूप रही। दिन में गर्म हवा चली और पारा 39 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जयपुर में गुरवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज व अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

30 अप्रेल और 12 मई को रहेगी जैसलमेर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी, जिला कलक्टर ने दी सख्त हिदायत, जानें क्यों?

मौसम विभाग की आम जनता को सलाह

मौसम विभाग ने आम जनता को सलाह दी है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें।पेड़ों के नीचे बिल्कुल शरण न लें। साथ ही मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, 60 मिनट में राजस्थान के इन 7 जिलों में होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो