scriptWeather Update : मौसम विभाग का Prediction, आज शाम राजस्थान में 50-60 KMPH की गति से चलेगी अंधड़, See Video | Weather Update Meteorological Department Prediction Today Evening Rajasthan 50-60 KMPH Speed Blow Thunderstorms | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, आज शाम राजस्थान में 50-60 KMPH की गति से चलेगी अंधड़, See Video

Weather Update : मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर का नया Prediction है कि राजस्थान के कुछ हिस्सों में आज शाम के वक्त 50-60 KMPH की गति से अंधड़ चलेगी।

जयपुरMay 24, 2025 / 01:05 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Meteorological Department Prediction Today Evening Rajasthan 50-60 KMPH Speed Blow Thunderstorms

(पत्रिका फाइल फोटो)

Weather Update : राजस्थान में मानसून इस बार जल्द आने की उम्मीद है। 25 मई से नौतपा लग रहा है। इस बीच मौसम विभाग का नया Prediction है कि पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज शाम के वक्त तेज मेघगर्जन व 50-60 KMPH की गति से तेज अंधड़ आने की संभावना है।

संबंधित खबरें

जैसलमेर में 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अगले तीन दिन पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। IMD वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान दक्षिण पश्चिमी राजस्थान यानी जैसलमेर में 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बाड़मेर में भी 47.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

राजस्थान में आज हीटवेव का अलर्ट

राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। फिलहाल पश्चिमी राजस्थान के अनेक स्थानों पर हीटवेव की स्थिति बनी हुई है, वहीं पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हीटवेव की स्थिति बनी हुई है

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर का आज का मौसम अपडेट

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अपडेट के अनुसार बीकानेर संभाग में शेखावाटी क्षेत्र और जयपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों पर नजर डालें तो आज शाम के समय आंधी तूफान विकसित होने की संभावना है। इस दौरान तेज आंधी धूल भरी आंधी आने की संभावना है और हवा की गति को देखें तो 50-60 किलोमीटर तक की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, आज शाम राजस्थान में 50-60 KMPH की गति से चलेगी अंधड़, See Video

ट्रेंडिंग वीडियो