Weather Update : राजस्थान में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम, IMD का Prediction जारी
Weather Update : मौसम विभाग ने आज 11 जुलाई को राजस्थान के 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में थोड़ी देर में बारिश होने की संभावना है।
सीकर के फतेहपुर कस्बे में गुरुवार को बस स्टैंड के पास सड़क पर भरे पानी में नाव चलाते हुए बच्चे। फोटो पत्रिका
Weather Update : राजस्थान में फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आज 11 जुलाई को राजस्थान के 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, कोटा, सीकर, नागौर, बारां, दौसा, झुंझुनूं, चूरू, सवाई माधोपुर, बूंदी जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली व कहीं पर 20-30 KMPH की गति से तेज हवा चलने की संभावना है।
मौसम केन्द्र की मानें तो कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल व झारखंड क्षेत्र के ऊपर स्थित है। इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। 11 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में भारी और अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
अजमेर में 113 मिमी बारिश दर्ज
प्रदेश में फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को जयपुर में शाम को करीब एक घंटे बारिश हुई, जिससे शहर की सड़कों पर पानी बह निकला। यहां करीब 1 इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं बीते 24 घंटे में अजमेर में 113 (साढे़ चार इंच) मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा भरतपुर में 50, फतेहपुर में 45 मिमी बारिश दर्ज की गई।
कई जगह जलभराव, आवागमन में आई बाधा
अलवर में गुरुवार सुबह व दोपहर को भी कहीं हल्की व तेज बारिश हुई। लगातार बारिश से कई जगह जलभराव हो गया और आवागमन में बाधा आई। वहीं बारिश के चलते बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अलवर में शहर में भी रातभर बारिश हुई। इससे सागर जलाशय में पानी नीचे की छतरियों तक आ गया है।
बारिश से कई पेड़ गिरे, बिजली लाइनें टूटीं
कोटपूतली-बहरोड़। बहरोड़ क्षेत्र में बुधवार रात को तेज हवा के साथ बारिश से कई पेड़ गिर गए। इससे बिजली लाइनें टूट गई और क्षेत्र में बिजली गुल रही। वहीं माजरीकलां में बारिश के चलते गंडाला गांव की बिजली बुधवार शाम सात बजे से गुरुवार दोपहर तीन बजे गुल रही। गंडाला में उपतहसील के रास्ते में जलभराव हो गया।
हाईवे पर करीब चार-पांच फुट पानी भरा
खैरथल-भिवाड़ी। औद्योगिक क्षेत्र में बारिश के बाद हाईवे पर करीब चार-पांच फुट पानी भर गया। इससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया और कई वाहन खराब हो गए।
फतेहपुर में बाढ़ जैसे हालात
फतेहपुर कस्बे में बुधवार रात हुई बारिश से कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए। कस्बे के पूर्वी इलाके का बाहरी दुनिया से सर्म्पक कट गया। मंडावा और नवलगढ रेल अंडरपास पर सात फीट पानी भर जानें से नगरपरिषद ने रास्ता बंद कर दिया, बस स्टैण्ड, आशाराम मंदिर, अंबेडकर नगर सहित कई इलाकों में पांच फीट तक पानी भर गया।
Hindi News / Jaipur / Weather Update : राजस्थान में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम, IMD का Prediction जारी