scriptनए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में बदला मौसम, जोधपुर में हुई बारिश, इन जिलों के लिए है अलर्ट | Weather Update Rajasthan activation of new western disturbance, rain in Jodhpur | Patrika News
जयपुर

नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में बदला मौसम, जोधपुर में हुई बारिश, इन जिलों के लिए है अलर्ट

Rajasthan Rain Alert : भीषण गर्मी के बीच राजस्थान में कुछ जगहों पर गुरुवार दोपहर को अचानक मौसम बदल गया। जोधपुर शहर में दोपहर को बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

जयपुरMay 01, 2025 / 03:37 pm

Kamlesh Sharma

rain in jodhpur

जोधपुर में बारिश

Rajasthan Rain Alert : जोधपुर। भीषण गर्मी के बीच राजस्थान में कुछ जगहों पर गुरुवार दोपहर को अचानक मौसम बदल गया। जोधपुर शहर में दोपहर को बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार एक मई को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

गुरूवार को पूर्वी राजस्थान के कुछ शहरों में धूलभरी हवाएं चलने और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार को भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान के कई इलाके भीषण गर्मी की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने गुरूवार को भी कई इलाकों में हीटवेव चलने और दिन में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, पिछले 24 घंटों में राजस्थान के ये रहे 10 सबसे गर्म शहर

दो-तीन मई को यहां अलर्ट

दो और तीन मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं तेज अंधड़ (50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार) के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र ने झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर और नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं आगामी 4 से 7 मई को आंधी- बारिश की गतिविधियां जारी रहने और दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की उम्मीद है।

Hindi News / Jaipur / नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में बदला मौसम, जोधपुर में हुई बारिश, इन जिलों के लिए है अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो