scriptGood News : दशकों से बंद रास्ते खुले तो ग्रामीणों के चेहरे खिले, अब तक खुलवाए 464 रास्ते | When roads closed for decades opened, the faces of the villagers lit up, 464 roads have been opened so far | Patrika News
जयपुर

Good News : दशकों से बंद रास्ते खुले तो ग्रामीणों के चेहरे खिले, अब तक खुलवाए 464 रास्ते

Road Reopening Campaign: राहत का दूसरा नाम बना रास्ता खोलो अभियान, ग्रामीणों ने जताया जिला प्रशासन का आभार

जयपुरJan 19, 2025 / 06:42 pm

rajesh dixit

road reopening campaign
जयपुर। “जब नीयत साफ और इरादा मजबूत हो तो क्या मुमकिन नहीं हो सकता” कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जयपुर जिला प्रशासन ने। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालन में जयपुर जिले में जारी रास्ता खोलो अभियान आमजन राहत के लिए दूसरा नाम बन गया है। जयपुर जिला प्रशासन के अभिनव अभियान के चलते जिले के ग्रामीण इलाकों में ना केवल दशकों से बंद रास्तों पर रौनक लौट रही है बल्कि रास्तों से जुड़े विवादों में भी उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अभियान की नोडल अधिकारी सुमन पंवार ने बताया कि अभियान के तहत विगत एक सप्ताह में जयपुर जिले के समस्त तहसीलों में वर्षों से बंद 25 रास्ते खुलवाए गए। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी रास्ता खोलो अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं अधिक से अधिक आमजन को लाभांवित करने के लिए स्वयं अभियान की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। यही कारण है कि अभियान के तहत जिला प्रशासन ने समझाइश एवं सहमति से महज दो महीनों में गांवों, खेतों और ढाणियों के बरसों से बंद पड़े 400 रास्ते खुलवाने में कामयाबी हासिल की है।

उन्होंने बताया कि रास्ता खोलो अभियान के तहत 15 नवंबर 2024 से 18 जनवरी 2025 तक जयपुर तहसील में 4 रास्ते, कालवाड़ तहसील में 8 रास्ते, आमेर तहसील में 27 रास्ते, जमवारामगढ़ तहसील में 14 रास्ते, आंधी तहसील में 24 रास्ते, बस्सी तहसील में 16 रास्ते, तूंगा तहसील में 11 रास्ते खुलवाए गए।
वहीं, शाहपुरा तहसील में 26 रास्ते, जोबनेर तहसील में 28 रास्ते, किशनगढ़-रेनवाल तहसील में 22 रास्ते, फुलेरा तहसील में 24 रास्ते, रामपुरा-डाबड़ी तहसील में 16 रास्ते, जालसू तहसील में 15 रास्ते, चौमूं तहसील में 30 रास्ते, सांगानेर तहसील में 14 रास्ते खुलवाए गए।
चाकसू तहसील में 23 रास्ते, कोटखावदा तहसील में 15 रास्ते, माधोराजपुरा तहसील में 26 रास्ते, दूदू तहसील में 24 रास्ते, मौजमाबाद तहसील में 27 रास्ते एवं फागी तहसील में 45 रास्ते खुलवाए गए।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को रास्ता खोलो अभियान के तहत बंद रास्ते खुलवाए जाने के पश्चात खोले गए रास्तों पर ग्रेवेल, सी.सी. रोड़ बनवाए जाने की कार्यवाही भी जल्द से जल्द अमल में लाने के निर्देश दिए।

Hindi News / Jaipur / Good News : दशकों से बंद रास्ते खुले तो ग्रामीणों के चेहरे खिले, अब तक खुलवाए 464 रास्ते

ट्रेंडिंग वीडियो