हालांकि जमानत पर सुधा कंवर बाहर आ गई। इससे बाद वह पर्यटन वीजा पर दुबई होते हुए इटली फरार हो गई। लंबे समय से वह इटली के ट्रेपानी शहर से आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में अहम भूमिका निभा रही थी। ऐसे में पुलिस ने इंटरपोल एजेंसी के साथ समन्वय कर गिरफ्तार करवाया।
राजू ठेहट की हत्या में अहम भूमिका
गौरतलब है कि सुधा कंवर पहली बार गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या के बाद चर्चा में आई। कंवर गैंगस्टर ठेहठ के हत्या की प्लानिंग में शामिल थी। उन्होंने शूटर को हथियार मुहैया करने में मदद किया जिन्होंने राजू ठेहठ की हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक, राजू ठेहठ की हत्या में मुख्य भूमिका गैंगस्टर अमरजीत बिश्नोई का था। प्लानिंग के बाद बिश्नोई, ठेहठ की हत्या से पहले दुबई फरार हो गया। इस दौरान पत्नी सुधा कंवर राजस्थान में ही रही व वारदात को अंजाम देने तक शूटर की मदद की। ठेहठ की हत्या के बाद सीकर पुलिस ने कंवर को गिरफ्तार किया था लेकिन जमानत पर वह बाहर आई और दुबई होते हुए इटली से गैंग को चला रही थी।
गैंगस्टर की दुनिया में कंवर ने ऐसे रखा कदम
उल्लेखनीय है कि सुधा कंवर करीब 5 साल पहले गैंगस्टर अमरजीत बिश्नोई के संपर्क में आई थी। उसने अपने पहले पति को तलाक देकर बीकानेर जिले के बीछवाल निवासी अमरजीत से शादी कर ली थी। धीरे-धीरे सुधा भी अपराध की दुनिया में आ गई। वह फिरौती, धमकी, तस्करी और हत्या से लेकर कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगी। अमरजीत बिश्नोई रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य था। वह गोदारा गैंग के इशारे पर आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहता था। सुधा भी अपने पति की दिल खोलकर मदद करती रही। फिरौती, धमकी और हत्या की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया। इस दौरान राजू तेहट की हत्या के बाद दोनों पति-पत्नी पुलिस की रडार पर आ गए। जुलाई 2024 में पुलिस ने पत्नी की मदद से इंटरपोल के समन्वय से अमरजीत को इटली में गिरफ्तार करवा दिया। पत्नी सुधा कंवर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।