scriptबासनपीर में छतरियों के निर्माण के दौरान बाधा व पथराव प्रकरण में 23 गिरफ्तार | Patrika News
जैसलमेर

बासनपीर में छतरियों के निर्माण के दौरान बाधा व पथराव प्रकरण में 23 गिरफ्तार

ग्राम बासनपीर जूनी में पुरानी छतरियों के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य के दौरान प्रशासन और पुलिस जाब्ते पर पथराव व हमला करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य साजिशकर्ता हासमखां समेत 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

जैसलमेरJul 12, 2025 / 08:41 pm

Deepak Vyas

ग्राम बासनपीर जूनी में पुरानी छतरियों के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य के दौरान प्रशासन और पुलिस जाब्ते पर पथराव व हमला करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य साजिशकर्ता हासमखां समेत 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 10 जुलाई को निर्माण कार्य का विरोध करते हुए सैकड़ों की भीड़ बासनपीर जूनी आबादी क्षेत्र में एकत्र हुई। भीड़ में पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने उग्र होकर प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिसकर्मियों पर पथराव कर हमला किया और लाठियों से मारपीट की। हमले में कुछ लोग घायल हुए। मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और वृताधिकारी जैसलमेर की निगरानी में कोतवाली व सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ और साक्ष्य के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि हासमखां ने ही साजिश रची और उच्चाधिकारियों को भ्रमित कर भीड़ को उकसाया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में बासनपीर जूनी निवासी मरवत पत्नी नजीर खां (35), सुमरि पुत्री नुरे खां (19), तीजा पत्नी आदत खां (35), हुरा पत्नी रमजान खां (30), हसीना पत्नी हमल खां (25), ईतिया पत्नी जमशेरखां (30), ईस्लामखां पुत्र अजीज खां (20), जाकिर खां पुत्र भागेखां (28), बच्चेखां पुत्र काबलखां (25), सुभानखां पुत्र सादक खां (70), बसीरखां पुत्र हकीम खां (27), राणे खां पुत्र जंगी खां (50), मदीना पत्नी ईदन खां (31), जामा पुत्री नूरे खां (24), बिस्मिला पत्नी दौसे खां (30), बिस्मिल्ला पत्नी सादक खां (24), असीयत पत्नी गुलाम खां (55), नजीरां पुत्री हिन्दाल खां (20), हसीना पत्नी हलीम खां (30), अनीमत पत्नी सखी मोहम्मद (50) और इमामत पत्नी मुबारक खां (22) शामिल हैं। इसके अलावा भोजाकोर निवासी आसीनखां पुत्र नेनेखां (23) और मुख्य साजिशकर्ता हासमखां पुत्र सरादीनखां (50) को भी गिरफ्तार किया गया है, जो बासनपीर जूनी का ही निवासी है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी
ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य लोगों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। प्रकरण में साजिश, राजकार्य में बाधा, हमला और विधि विरुद्ध जमाव जैसे गंभीर आरोपों की जांच गहराई से की जा रही है।

Hindi News / Jaisalmer / बासनपीर में छतरियों के निर्माण के दौरान बाधा व पथराव प्रकरण में 23 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो