जवाबदेही तय की जाएगी
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि जैसलमेर में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरन्तर आसूचना संकलन व प्रभावी गश्त की जा रही है। पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष पर सूचित करें। जिला पुलिस द्वारा जीरो टोलरेंस के तहत कार्यवाही की जाएगी। जल्द ही जिला पुलिस रिसोर्ट संचालकों के साथ बैठक कर जवाबदेही तय करेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में नहीं ले, किसी प्रकार की कोई घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करे। पुलिस की ओर से तत्काल विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।