scriptअचानक चलती कार का निकला टायर, हादसा टला | Patrika News
जैसलमेर

अचानक चलती कार का निकला टायर, हादसा टला

पोकरण कस्बे में मुख्य चौराहे से जैसलमेर रोड की तरफ जाने वाले मार्ग पर रविवार सुबह चलती कार का एक टायर अचानक निकल गया।

जैसलमेरMar 16, 2025 / 07:22 pm

Deepak Vyas

jsm news
पोकरण कस्बे में मुख्य चौराहे से जैसलमेर रोड की तरफ जाने वाले मार्ग पर रविवार सुबह चलती कार का एक टायर अचानक निकल गया। गनीमत रही कि किसी व्यक्ति के चपेट में नहीं आने और कार सवार किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगने से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार एक कार में सवार कुछ लोग व्यास सर्किल से जैसलमेर रोड की तरफ जा रहे थे। व्यास सर्किल से निकलते ही कुछ दूर चलती कार का अगला टायर अचानक निकल गया। जिससे कार कुछ दूर घसीटते हुए रुक गई। गनीमत रही कि कार की गति पूरी धीरे थी और पीछे कोई वाहन नहीं होने एवं टायर निकलकर सड़क किनारे जाकर गिर जाने से कोई व्यक्ति व वाहन चपेट में नहीं आया। जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने कार सवारों को संभाला, लेकिन किसी को चोट नहीं लगने से राहत की सांस ली। इस दौरान यहां वाहनों की भी भीड़ लग गई। चौराहे पर खड़ी यातायात पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जाम खुलवाकर यातायात सुचारु करवाया। साथ ही कार का टायर बदलवाकर रवाना किया गया।

Hindi News / Jaisalmer / अचानक चलती कार का निकला टायर, हादसा टला

ट्रेंडिंग वीडियो