scriptसशक्त बनने की ओर बढ़ाया आत्मविश्वास से भरा कदम | Patrika News
जैसलमेर

सशक्त बनने की ओर बढ़ाया आत्मविश्वास से भरा कदम

आत्मरक्षा केवल एक कला नहीं, बल्कि एक सशक्त विचारधारा है, जो हर बालिका को निर्भीक और आत्मनिर्भर बनाती है।

जैसलमेरMar 03, 2025 / 08:23 pm

Deepak Vyas

jsm
आत्मरक्षा केवल एक कला नहीं, बल्कि एक सशक्त विचारधारा है, जो हर बालिका को निर्भीक और आत्मनिर्भर बनाती है। इसी संकल्पना को साकार करने के लिए स्वतंत्रता सेनानी गोविंदसिंह पडि़हार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यहां 12 दिवसीय शिविर में बालिकाओं ने न केवल आत्मरक्षा के आवश्यक कौशल सीखे, बल्कि साहस और स्वाभिमान की अलख भी जगाई। नॉडल विद्यालय के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या तीन एवं राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय कैलाश टैकरी की छात्राओं ने इसमें भाग लिया।

प्रतियोगिताओं में दिखाया हुनर

आत्मरक्षा का प्रशिक्षण ही नहीं, बल्कि बालिका जागरूकता को प्रोत्साहित करने के लिए पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। राखी ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं सारिका ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम और रवीना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया।

सिखाए आत्मरक्षा के गुर

शिविर में निर्मला चारण, कृतिका चारण, कमला, चंद्रकांता और मीना चावड़ा ने बालिकाओं को आत्मरक्षा के विभिन्न गुर सिखाए, जिससे वे विपरीत परिस्थितियों में अपने साहस का परिचय दे सकें। इस आयोजन में अमरसिंह तंवर ने सहयोग दिया। समापन के अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी भंवरी हींगड़ा ने सभी प्रशिक्षकों, छात्राओं और सहयोगियों का आभार जताया।

Hindi News / Jaisalmer / सशक्त बनने की ओर बढ़ाया आत्मविश्वास से भरा कदम

ट्रेंडिंग वीडियो