scriptपोकरण में निजी बस संचालकों के बीच रूट विवाद, यात्रियों को हो रही परेशानी | Patrika News
जैसलमेर

पोकरण में निजी बस संचालकों के बीच रूट विवाद, यात्रियों को हो रही परेशानी

पोकरण क्षेत्र में निजी बस संचालकों के बीच रूट को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। दो अलग-अलग रूटों पर बसों के आगे-पीछे चलाने, किराए में कटौती और नि:शुल्क यात्रा जैसे तरीकों से प्रतिस्पर्धा चरम पर पहुंच गई है।

जैसलमेरMar 03, 2025 / 08:33 pm

Deepak Vyas

hjj
पोकरण क्षेत्र में निजी बस संचालकों के बीच रूट को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। दो अलग-अलग रूटों पर बसों के आगे-पीछे चलाने, किराए में कटौती और नि:शुल्क यात्रा जैसे तरीकों से प्रतिस्पर्धा चरम पर पहुंच गई है। ऐसे में यात्रियों को असमंजस और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं तनाव बढऩे और झगड़े की आशंका बनी हुई है। गौरतलब है कि लाठी थाना क्षेत्र के डेलासर-मूलाना-मेड़ता सिटी-पुष्कर मार्ग पर पहले एक बस संचालित थी, लेकिन अब एक और बस लगने से दोनों संचालकों के बीच विवाद बढ़ गया है। इसी तरह पोकरण-फलसूंड मार्ग पर भी एक नई बस लगने से टकराव की स्थिति बन गई है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि एक बस संचालक ने यात्रियों को नि:शुल्क सफर की सुविधा तक दे दी है।

पूर्व में हो चुकी हैं हिंसक घटनाएं

क्षेत्र में बस संचालकों के बीच टकराव के चलते मारपीट, बसों में तोडफ़ोड़ और आगजनी जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। पोकरण-फलसूंड मार्ग पर कुछ वर्ष पहले इसी तरह के विवाद में बड़ा तनाव पैदा हुआ था। अब फिर रूट पर बसों की प्रतिस्पर्धा के चलते ऐसे ही हालात बनने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस सतर्क, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

विवाद के चलते एक बस को पुलिस ने सीज कर लिया है, लेकिन अन्य बसें अभी भी प्रतिस्पर्धा में लगी हुई हैं। भणियाणा थाना प्रभारी देवाराम गोदारा ने कहा कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन यदि विवाद बढ़ता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jaisalmer / पोकरण में निजी बस संचालकों के बीच रूट विवाद, यात्रियों को हो रही परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो